शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सात कर्मचारियों पर सोमवार को गाज गिर गई है। इनमें 5 की सेवा समाप्त कर दी गई हैं जबकि 2 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि कर्मचारियों को कई बार नोटिस देकर चेताया था कि फाइल ठेकदार को नहीं दी जाए लेकिन संजीव चौहान ने अपने हस्ताक्षर से फाइल लीं लेकिन मेरे समक्ष वह फाइल लेकर ठेकेदार आया जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया है। जबकि नगर पालिका कैंपस से जेसीबी की बकेट चोरी चली जाने के चलते दो चौकीदारों सहित जेसीबी के दो चालक, एक चपरासी सहित एक सफाईकर्मी की सेवा समाप्त कर दी है।
सीएमओ का कहना है कि कार्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हमने कर्मचारियों के आठ बिंदु तैयार किए है इन बिंदुओं का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है अगर कोई भी उनका पालन नहीं करेगा तो उसकी सेवा समाप्त होगी या फिर निलंबन होगा इसलिए सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें। ई अटेंडेंस शुरूनपा शिवपुरी में कर्मचारियों के लिए ई अटेंडेंस व्यवस्था शुरू की गई है नवंबर महीने का वेतन ई अटेंडेंस पूरी होने पर ही कर्मचारियों की मिल सकेगा। इसलिए सभी ठीक समय पर ड्यूटी करें।
कचरा कलेक्शन होगा ठेके पर 45 रुपए प्रत्येक घर से हर महीने लेंगे
शहर के 39 वार्डो से अभी नपा के वाहन कचरा संग्रहन करते हैं लेकिन दो की बजाए एक चालक वाहन पर जाता है जिसका वेतन देने फंड नहीं है। इसके अलावा वाहन भी कम है इसलिए हम सफाई निजी ठेके पर देने जा रहे है जल्द टेंडर लगेंगे।
ट्रेचिंग ग्रैंड पर लगेगा संयंत्र बनेगी खाद
नगर में कचरे के निस्तारण के लिए नपा खाद बनाने संयंत्र लगाने की तैयारी में है। सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि तीसरी दफा टेंडर कोल किए हैं।
नपा का खजाना खाली, निर्माण पर लगा अंकुश, विकल्प की तैयारी
नपा के पास फंड का अभाव है और सरकार ने कहा है कि हमारे पास कोई फंड नहीं अपने बूते फंड एकत्र कीजिए इसी के चलते नपा वैकल्पिक रास्तों की तलाश कर रही है।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें