Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के पेंचक सिलाट खिलाड़ी कर्नाटक से जीत लाए मेडल

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी जिला शिवपुरी के पेंचक सिलाट खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता कोपल कर्नाटक में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। 
जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 -28सितंबर 2025 को कोपल कर्नाटक में संपन हुई राष्ट्रीय  पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जिला शिवपुरी के चार खिलाड़ियों ने कोच हितेंद्र सिंह डांडे के साथ मध्य प्रदेश की टीम में सम्मिलित होकर कोपल कर्नाटक नेशनल प्रतियोगिता में  भाग लेकर एक गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल जीता एवं दो खिलाड़ीयों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए पार्टिसिपेट रहे ,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 
खिलाड़ीयों के नाम रुद्र प्रताप सिंह परमार -गोल्ड मेडल हेप्पी डेज स्कूल स्टूडेंट, रिधिमा डांडे- सिल्वर मेडल गणेशा ब्लेस्ड स्कूल स्टूडेंट , एवं पार्टिसिपेट खिलाड़ी जानवी शर्मा- सेंन चार्ल्स स्कूल एवं जैद राईन - रेनेशा स्कूल शामिल हैं।
सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को हैप्पी डेज स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा एवं फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य वीरेंद्र वर्मा सर, एवं सेंन जोंन स्कूल करेरा के संचालक राजेश भार्गव सर, जिला खेल अधिकारी DSO शिवपुरी डॉ. के.के.खरे सर, एवं पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रंजना देवी एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के समस्त पदअधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी कुलदीप डांडे सर, हेमंत गुर्जर, चंद्रदीप सिंह डांडे, दिपक श्रीवास, समीर प्रजापति, ईशान सिंह, ने जीत की कामना करते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129