#धमाका_न्यूज: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की संगठन के पदाधिकारियों की सूची घोषित, 9 उपाध्यक्ष, 4 महामंत्री, शिवपुरी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खास सुरेन्द्र शर्मा और पूर्व मंत्री नरेंद्र तोमर के खास रणवीर सिंह रावत बने उपाध्यक्ष
Bhopal भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के नए संगठनात्मक दायित्व सौंपते हुए नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें शिवपुरी जिले के दो चर्चित चेहरों को शामिल किया गया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खास सुरेन्द्र शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष जबकि पूर्व मंत्री नरेंद्र तोमर के खास रणवीर सिंह रावत को भी उपाध्यक्ष पद दिया गया है। के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की सहमति से की है। इन नियुक्तियों में संगठन को नए तेवर और संतुलन देने का प्रयास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। घोषणा के अनुसार, उपाध्यक्ष पद पर नौ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें श्री रणवीर सिंह रावत, श्री कांतदेव सिंह, श्री प्रभुराम चौधरी, श्री शैलेन्द्र बरुआ, श्रीमती मनीषा सिंह, डॉ. नंदिता पाठक, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री निशांत खरे और डॉ. प्रभुलाल जाटव शामिल हैं। महामंत्री के रूप में श्रीमती लता वानखेडे, श्री सुमेर सोलंकी, श्री राहुल कोठारी (जैन) और श्री गौरव रणदिवे को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मंत्री पद पर नौ नेताओं को नियुक्त किया गया है, जिनमें श्री रजनीश अग्रवाल, श्री लोकेन्द्र पाराशर, श्री जयदीप पटेल, श्री क्षितिज भट्ट, श्रीमती संगीता सोनी, श्री राजेन्द्र सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, सुश्री राजो मालवीय और श्रीमती बबीता परमार का नाम शामिल है। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री अखिलेश जैन को दी गई है, जबकि कार्यालय मंत्री के रूप में श्री श्याम महाजन को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रभारी के रूप में श्री आशीष उषा अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में मोर्चों के अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है। किसान मोर्चा की कमान श्री जयपाल सिंह चावड़ा के हाथों में दी गई है, जबकि एससी मोर्चा का नेतृत्व श्री भगवान सिंह परमार करेंगे। एसटी मोर्चा की जिम्मेदारी श्री पंकज टेकाम को दी गई है और पिछड़ा मोर्चा की बागडोर श्री पवन पाटीदार को सौंपी गई है। प्रदेश संगठन में इन नई नियुक्तियों के साथ भाजपा ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि आगामी संगठनात्मक चुनौतियों के मद्देनज़र पार्टी अब पूरी तरह नए जोश, नई ऊर्जा और व्यापक सामाजिक प्रतिनिधित्व के साथ आगे बढ़ने को तैयार है। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। संपूर्ण जानकारी के लिए उपरोक्त लिस्ट का अवलोकन आवश्यक रूप से करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें