शिवपुरी। धनीराम यादव पुत्र अखैय सिंह यादव निवासी ग्राम लोहादेवी ने आज शुक्रवार को एसपी अमन सिंह राठौड़ के ऑफिस में आकर शिकायत दर्ज कराई है।उन्होंने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर बेटी को दहेज प्रताड़ना देकर मार डालने और फिर जला देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है। एसपी को सौंपे ज्ञापन में धनीराम यादव पुत्र अखैय सिंह यादव निवासी ग्राम लोहादेवी ने लिखा है कि
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
एस.पी. ऑफिस जिला शिवपुरी
विषयः- ससुराल वालों द्वारा लड़की को मार कर जलाने के संबंध में।
महोदय,
विषयांतर्गत निवेदन है कि प्रार्थी धनीराम यादव पुत्र अखैय सिंह यादव निवासी ग्राम लोहादेवी तहसील व जिला शिवपुरी का निवासी है। प्रार्थी के पुत्री रूकमणी यादव को रूकमणी यादव के ससुराल वालों ने दिनांक 28.10.2026 को समय शाम 4 बजे जान से मारकर शाम 6 बजे जला दिया है और प्रार्थी को इसकी जानकारी उसी दिन शाम 8 बजे रुकमणी यादव के जीजाजी अजान सिंह द्वारा फोन पर प्राप्त हुई। रूकमणी यादव को उसके ससुराल वाले पिछले 01 साल से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे और मारपीट भी करते थे। प्रार्थी ने इस संबंध में विरोध किया तो ससुराल वाले प्रार्थी को भी जान से मारने की धमकी दे रहे थे और राजीनामे पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे हैं। रुकमणी यादव के दो जेठ भरत यादव के पास 315 की राइफल, सतीश यादव पर 2 नं. का कट्टा भी है और रूकमणी का पति नाहर सिंह यादव और उसका रिश्तेदार कैलाश यादव हाथ में डंडा लेकर सभी लोग प्रार्थी को डरा-धमकाकर दवाब बना रहे हैं।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी की शिकायत दर्ज की जायें और भरत यादव, सतीश यादव, रूकमणी की जेठानी उषा यादव और मानो बाई, और रूकमणी की सास गोरा बाई यादव पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। आपकी अति कृपा होगी।
दिनांक 31.10.2025
प्रार्थी
















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें