#धमाका_न्यूज: शिवपुरी के नगर सेठ आयुष जैन पत्ते वालों के साथ इंदौर में हुई धोखाधड़ी, मर्सडीज कार की सर्विस के बिल में हेराफेरी कर ले लिए लैंड मार्क ने ज्यादा रुपए, सुनिए क्या बोले व्यवसाई आयुष, video
शिवपुरी। दोस्तों छोटी कार कंपनियां उपभोक्ताओं के साथ अक्सर चीटिंग कर देती हैं लेकिन मर्सडीज कार कंपनी के विक्रेता द्वारा एक बड़े उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल शिवपुरी के नगर सेठ आयुष जैन पत्ते वालों के साथ इंदौर में ये धोखाधड़ी हुई है। उनके अनुसार जब उन्होंने अपनी मर्सडीज कार की सर्विस करवाई तो जो बिल पे किया उसकी पोल अगली सर्विस पर दूसरी जगह सर्विस करवाने पर खुली। तब उन्होंने कंपनी को मेल भेजा। जिस पर इंदौर में मर्सडीज के अधिकृत विक्रेता लैंड मार्क के ऑफिस में बिल में अधिक राशि लेने की बात स्वीकार कर ली है। बकौल आयुष उन्होंने अपने वकील अभय जैन के माध्यम से भी नोटिस दिया तो पुनः यही बात स्वीकार की। अब आयुष ने लैंड मार्क द्वारा ज्यादा रुपए लेने की शिकयत उपभोक्ता फोरम में की है।(सुनिए क्या बोले व्यवसाई आयुष जैन।)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें