Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: अमृतसर से आई इनकम टैक्स टीम ने दिलीप बिल्डकॉन (DBL) और उससे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर मारी रेड

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। आयकर विभाग ने सोमवार सुबह दिलीप बिल्डकॉन (DBL) और उससे जुड़े सहयोगियों के ठिकानों पर रेड मारी है। अमृतसर से आई इनकम टैक्स टीम भोपाल में दो जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही है।
दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर भी सर्चिग की जा रही है। पंजाब के चंडीगढ़ रीजन के आयकर विभाग की डीजी इन्वेस्टिगेशन बत्सला झा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में दिलीप बिल्डकॉन के भोपाल में दो ठिकानों में छापे की पुष्टि की है। देर रात तक सर्चिग जारी थी। इसके मंगलवार तक चलने की संभावना है।
अमृतसर की आईटी टीम ने एमपी एसएएफ की मदद ली है। लोकल पुलिस या केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को नहीं बुलाया है। अमृतसर से आई टीम ने इस छापेमारी में भोपाल के विभागीय अफसरों को साथ नहीं लिया है। सोमवार सुबह से चल रही इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया में आने के बाद स्थानीय अफसरों के संज्ञान में आई है।
आयकर विभाग की टीम ने इंदौर से लगे धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप से जुड़ी हुई है और मुख्य रूप से रोड फर्नीचर बनाने का काम करती है।
कंपनी के पास भोपाल मेट्रो समेत कई बड़े प्रोजेक्ट
भोपाल मेट्रो रेल का ठेका दिलीप बिल्डकॉन के पास है। कंपनी को हाल ही में केरल में बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इसके अलावा गुरुग्राम मेट्रो का काम दिलीप बिल्डकॉन और 
रंजीत बिल्डकॉन को 1,503.63 करोड़ में मिला है, जिसमें मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक 26.65 किमी के कॉरिडोर में वायडक्ट और 14 एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण शामिल है।
DBL के पास 4,903 करोड़ के ये बड़े प्रोजेक्ट
गुरुग्राम मेट्रो 1,503 करोड़, केरल मेट्रो 1,500 करोड़, अहमदाबाद मेट्रो 723 करोड़, सूरत मेट्रो 702 करोड़। बता दें कि दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड भोपाल में स्थित एक भारतीय निर्माण और बुनियादी ढांचा विकास कंपनी है। इसकी स्थापना 1987 में दिलीप सूर्यवंशी द्वारा की गई थी और इसे 12 जून 2006 को कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में शामिल किया गया था। कंपनी अगस्त 2016 से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में सूचीबद्ध है।

















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129