शिवपुरी। जिले के होनहार देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। इसी क्रम में स्काउट गाइड के लंबे समय तक जिला संगठक रहे राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत शिक्षक पुरूषोतम शर्मा के बेटे प्रणय शर्मा की होनहार सुपुत्री तान्या शर्मा ने शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया है। भारत से LLB करके गई तान्या ने मेक्वेरी यूनिवर्सिटी Macquarie university सिडनी ऑस्ट्रेलिया से LLM की डिग्री हासिल कर ली है। उसे बीते रोज एक समारोह के
दौरान ये डिग्री प्रदान की गई जिसे पाकर उसे बेहद खुशी हासिल हुई जबकि शिवपुरी में उनके परिवारजन,रिश्तेदारों और मित्रों को भी उसकी सफलता पर खुशी हासिल हुई है। तान्या ने बताया कि डोनेशन दिए बिना उन्होंने वर्ल्ड की टॉप 5 यूनिवर्सिटी में से एक मैक्वेरी यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जिससे विश्व स्तर के कानून की जानकारी हासिल की जा सके। अब वह सॉलिसिटर जनरल की तैयारी
तान्या की इस सफलता पर परिवारजनों सहित ताऊजी विनीत शर्मा, मामा हिमांशु आध्या, भाई आदित्य राज शर्मा
मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा, धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला, सचिन गुप्ता, डॉ.दीपक गौतम, अजय पुरोहित, नितिन शिवहरे आदि ने तान्या को बधाई दी है।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें