अब हम भी करें सहयोग की शुरुआत, इंदौरी बन जाएं
दोस्तों अब समय आ गया है कि हम भी अपनी कुछ जिम्मेदारी तय करें। कुछ ऐसा करें कि शिवपुरी का नाम बदनामी के गलियों से निकलकर बाहर आ सके। इसके लिए हम पैसे जेब से न लगाएं, खुद श्रम न करें लेकिन अगर कुछ अच्छा किए जाने की शुरुआत हो रही हो तो उसमें सहभागी बने और निगेटिव सोच से बाहर आएं तभी शहर का नाम रोशन हो सकता है। उदाहरण के लिए इंदौर की बात करें तो वहां के लोग तो छोड़िए बल्कि शिवपुरी के जो लोग अब इंदौरी हो गए उन्होंने भी इंदौर की साफ सफाई को अपना लिया है। तो आप समझ गए होंगे कि हमें क्या करना है।
दिन में नपाध्यक्ष गायत्री निकली बाजार में पकड़ी फर्जी बाजार बैठक वसूली की रसीदें
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आज दोपहर नगर पालिका टीम के साथ माधव चौक से लेकर अस्पताल चौराहा और अग्रसेन चौराहा तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें जिला अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर चूड़ी-बिछुड़ी की दुकानें सजी मिलीं, कुछ दुकानदारों के पास फर्जी रसीदें बरामद की गईं दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका उनसे वसूली करती है। उन्होंने कुछ रसीदें भी पेश कीं, जिन्हें उन्होंने नगर पालिका द्वारा जारी बताया। नपा अध्यक्ष ने इस पर कहा कि यह अवैध वसूली है और हाल ही में इस ठेके को रद्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कोतवाली में इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाएंगी।
अस्पताल के बाहर अतिक्रमण पर सख्ती
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल के सामने इस तरह की दुकान जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन दुकानों को सीमित दायरे में रखा जाए।
मौके पर अतिक्रमण कर रखी दुकानों को अग्रसेन चौराहा से हटवाया गया। साथ ही उन्होंने कोर्ट रोड सब्जी मंडी और हाथ ठेले चालित स्थानों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाजार में अतिक्रमण नियंत्रण के साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुधारने की आवश्यकता है, ताकि दुकानदारों और ग्राहक दोनों को सुविधा हो सके।
ट्रैफिक के हालात बेहद खराब
जैसे जैसे त्यौहार करीब आ रहे हैं चौराहों से सफेद वर्दी गायब है। आज शाम गुरुद्वारा चौक पर देर तक जाम लगा रहा। यही हालत गांधी चौक की रहती है। इधर माधव चौक से प्रेम स्वीट होते हुए ट्रैफिक रोंग साइड आता है जिससे जाम लगता है साथ ही सड़क पर ठेले, ऑटो, कार वाहन सड़क पर बेतरतीब खड़े होने से लोग परेशान हैं।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें