*शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमलागंज, शिवपुरी में 15 अक्टूबर 2025 को हुआ आयोजन
शिवपुरी। वैश्विक हाथ स्वच्छता दिवस (Global Handwashing Day) के अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन समिति (SMSS), शिवपुरी द्वारा जिला प्रशासन एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमलागंज के सहयोग से एक प्रेरणादायी हाथ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता की आदतें विकसित करना और संक्रमण से बचाव के लिए सही तकनीक से हाथ धोने की विधि सिखाना था। प्रधान अध्यापक व शिक्षकों के मार्गदर्शन में हुआ जीवंत प्रदर्शन। कार्यक्रम का संचालन राजेश गोयल एवं एच एम अनिल निगम के निर्देशन में हुआ।
विद्यालय की शिक्षिकाएँ — अरुणा मिश्रा, रचना गुप्ता, पुष्पलता मीना, सुनीता शर्मा, आशा शर्मा, रितु खरे, नम्रता श्रीवास्तव, सुधा ,सेहनाज एवं नूतन — ने अपनी उपस्थिति और सक्रिय सहयोग से बच्चों को व्यवहारिक सीख दी।
शिक्षक महेन्द्र वर्मा ने बच्चों को “स्वच्छता अपनाओ, रोग भगाओ” का संदेश दिया।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमलागंज में हुए इस कार्यक्रम में 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
बालिकाएँ मायरा और नैंसी ने सुमन कुमारी की तकनीक के आधार पर सही हाथ धोने का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अभ्यास किया।
बच्चों ने सामूहिक रूप से नारा लगाया —“साबुन से हाथ धोएँ रोज़, स्वच्छ रहें हम हर रोज़!”
रवि गोयल ने समझाए हाथ धोने के पाँच आवश्यक चरण शक्ति शाली महिला संगठन के सचिव रवि गोयल ने बच्चों को हाथ धोने के पाँच चरणों की व्यावहारिक डेमो के साथ विस्तार से जानकारी दी —
1. हथेलियों को रगड़ना,
2. हाथों की पीठ की सफाई,
3. नाखूनों और उंगलियों के नीचे सफाई,
4.उंगलियों के बीच झाग बनाकर धोना,
5.स्वच्छ पानी से अच्छी तरह कुल्ला करना।
उन्होंने कहा —“स्वच्छ हाथ स्वस्थ जीवन की कुंजी हैं। हर बच्चा अपने घर का स्वच्छता दूत बने, यही सच्चा ‘स्वच्छ भारत’ है।”
जिला प्रशासन व विद्यालय के सहयोग से बढ़ा स्वच्छता का प्रभाव
यह पहल जिला प्रशासन शिवपुरी और शासकीय माध्यमिक विद्यालय कमलागंज के संयुक्त सहयोग से की गई।
बच्चों को कार्यक्रम के अंत में साबुन, हैंडवॉश पैकेट और स्वच्छता पर्चे वितरित किए गए।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों से कहा कि वे भोजन से पहले, शौच के बाद, और खेल के बाद हाथ अवश्य धोएँ।
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य
* बच्चों में स्वच्छता की सही आदतें विकसित करना
* संक्रमण और बीमारियों से बचाव के उपाय सिखाना
* विद्यालयों में “स्वच्छ हाथ, स्वस्थ शिवपुरी” अभियान को प्रोत्साहन देना समुदाय में व्यवहारिक परिवर्तन लाना।














सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें