Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_शेम_शेम: फेल हुआ UPI पेमेंट तो वेंडर ने यात्री की पकड़ी कॉलर, समोसे के बदले उतरवा ली महंगी घड़ी, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हुई शर्मनाक हरकत, video vairal

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Jabalpur जबलपुर। Jabalpur railway Station Samosa Vendor: MP के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडरों की दादागिरी और घटिया स्तर की पोल खोलने वाला एक शर्मनाक वीडियो देश भर में तहलका मचा रहा है। घटना आज रविवार सुबह की है जब एक यात्री ने स्टेशन पर वेंडर से समोसा खरीदा और UPI से पेमेंट करने की कोशिश की, लेकिन ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इसी बीच ट्रेन चलने लगी, तो यात्री जल्दी में ट्रेन की ओर भागने लगा। वेंडर ने यात्री को रोककर उसकी कॉलर पकड़ ली जब यात्री बचने की कोशिश करने लगा तो वेंडर ने उसकी घड़ी जबरदस्ती उतरवा ली। ये शर्मनाक हरकत इतनी ही होती तब भी ठीक बल्कि वेंडर ने घड़ी महंगी होने के चलते यात्री के हाथ में कुछ समोसे और थमा दिए फिर जाने दिया। यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे कैमरे और यात्रियों द्वारा बनाए गए 34 सेकंड के एक वीडियो में कैद हो गई है।
                      (देखिए video)
X हैडल पर "ओनेस्ट क्रिकेट लवर" नाम के यूजर ने लिखा है कि "Shameful incident at Jabalpur , Railway Station
A passenger asked for samosas, PhonePe failed to pay, and the train started moving. Over this trivial matter, the samosa seller grabbed the passenger's collar, accused him of wasting time, and forced the money/samosa. The passenger had to remove his watch and hand it over to catch his train.
Now even travelling by train is not safe in the country. इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक दो मिलेनियम यूजर देख चुके हैं और सभी ने घटना की निंदा की है।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129