Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: नगर पालिका शिवपुरी की अध्यक्ष गायत्री शर्मा का सूट, दुपट्टा पहने, फोटो नेमप्लेट वाला पुतला माधव चौक पर उनके ही परिषद के साथी बगीचा वाले पार्षदों ने फूंक डाला, मोनिका हवा में टांगकर गुरुद्वारे से माधव चौक तक लाई पुतला, बेटियों के सम्मान में पार्षद मैदान में और गली गली में शोर है नपाध्यक्ष चोर है के लगाए नारे, देखिए video

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी की अध्यक्ष गायत्री शर्मा का सूट, दुपट्टा पहने, फोटो नेमप्लेट वाला पुतला माधव चौक पर उनके ही परिषद के साथी बगीचा वाले पार्षदों ने फूंक डाला। यहां तक कि जब पुतला बनाने सामान खरीदा तो पैसे तक नहीं लिए दुकानदार ने। बता दें कि रविवार की शाम बगीचा सरकार पर उन्हें हटाने की कसम खाने वाले पार्षदों ने तय कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुद्वारा चौक पर एकत्रित होने के बाद माधव चौक तक पैदल मार्च करते हुए माधव चौक पर पुतला आग के हवाले कर दिया। 
मोनिका ने हवा में टांग रखा था पुतला
पार्षद मोनिका सीटू सड़ैया भले ही स्लिम ट्रिम हैं लेकिन जहां तक अध्यक्ष के पुतले की बात थी उसे उठाने में उन्हें जोर नहीं लगाना पड़ा और वे पूरी दम से पुतले को हवा में टांगकर नारे बाजी करती हुई माधव चौक तक आई। उनके साथ महिला उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास सहित आज अधिकतर महिला पार्षद ही पुतला दहन में सड़कों पर उतरी।
                            (देखिए video)
बेटियों के सम्मान में पार्षद मैदान में और गली गली में शोर है अध्यक्ष चोर है, पूरी दम से लगाए नारे
शहर की मुख्य थीम रोड पर गुरुद्वारा से माधव चौक तक पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की। बेटियों के सम्मान में पार्षद मैदान में और गली गली में शोर है अध्यक्ष चोर है, पूरी दम से नारे लगाए गए। 
पुतला सूट पहने हुए था, दुपट्टा भी डाला, ऊपर फोटो के साथ नेमप्लेट लगी थी
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुतले को सूट पहनाया गया था और दुपट्टा भी डाला था। सर पर नेमप्लेट लगी हुई थी जबकि फोटो भी लगाया था। 
जिस महिला से लिया पुतला तैयार करने सामान पैसे नहीं लिए
पार्षद राजू गुर्जर ने बताया कि जिस महिला से उन्होंने कपड़ा आदि सामान लिया उसने पूछा किसका पुतला फूंक रहे हो बकौल राजू जब उन्होंने बताया कि नपाध्यक्ष बहिन गायत्री शर्मा का तो वह बोली फिर तो बिना पैसे दिए लेकर जाओ मैं भी आती हु चौराहे पर। राजू का कहना था कि नेताओं को बात भले समझ नहीं आती लेकिन जनता बेहद आक्रोशित है। 















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129