शिवपुरी। यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के लिए यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि संस्थान के कुल 11 विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी Unlox में बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट (BDA) पद के लिए सफलतापूर्वक हुआ है। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और तन्मयता का परिणाम है, बल्कि संस्थान के गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।
चयनित छात्रों में प्रिया शाक्य, शैलजा तिवारी, प्रियांशु सेन, कोहिनूर तिवारी, दिव्यांशी गोस्वामी, रोहित कुमार सिंह, मो. सोहेल मंसूरी, दूरवाक्षी श्रीवास्तव, नीलाभ कुमार, हिमांशु राय और अभय उपाध्याय शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता और क्षमता का परिचय दिया।
संस्थान के निदेशक ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सभी छात्रों के समर्पण और निरंतर प्रयास का प्रतिफल है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों को उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों से रूबरू कराते हैं तथा उनके व्यक्तित्व और कौशल को निखारने में मदद करते हैं।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (TPO), श्री प्रियंक लोहिया ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता संस्थान की प्लेसमेंट गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाती है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि यह उपलब्धि आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कंपनी का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे संस्थान के प्रतिभाशाली छात्रों को यह अवसर प्रदान किया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें