Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: 28 नवम्बर को शनि देव मीन राशि में हुए मार्गी, जानिए राशियों पर प्रभाव

शनिवार, 29 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
श्री मंशापूर्ण ज्योतिष शिवपुरी  
डॉ विकासदीप शर्मा 99934621653
शिवपुरी। 28 नवम्बर को शनि देव मीन राशि में मार्गी हो गए है। इस दिन से शनि की सीधी चाल शुरू होने वाली है। इसके बाद शनि 26 जुलाई 2026 तक मार्गी अवस्था में ही रहेंगे। आईए जानते हैं
कैसा रहेगा सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव
✨मेष राशि
मेष राशि पर शनि देव की साडेसाती चल ही रही है खर्चों में कमी आएगी, विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
हनुमान चालीसा हनुमान जी के मंदिर के दर्शन करें ।
वृषभ राशि
शनि आय के स्रोतों में वृद्धि होगी, नई कार्यक्षेत्र प्रॉपर्टी में लाभ पुराने निवेश से लाभ मिलेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अधूरी रुके हुए काफी पूर्ण हो गए हैं।
 उपाय श्री हरि विष्णु जी की पूजा करें और केले के पेड़ में जल चढ़ाएं हल्दी डालकर।
मिथुन राशि
न्याय के कारक शनि आपकी राशि से 10वें भाव में मार्गी होंगे। कार्यक्षेत्र में उथल-पुथल रहेगी, लेकिन नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं।
कर्क राशि
शनि मार्गी से 9वें भाव में सीधी चाल से चल होगे। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा, धीरे-धीरे सफलता मिलेगी रुका हुआ धन मिलेगा मां की तबीयत में सुधार होगा, शिक्षा के क्षेत्र में बाधाएं दूर होंगी।
 उपाय जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का दान करें दूध का दान करें।
सिंह राशि
शनिदेव आपकी राशि के 8वें भाव मे थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी, लेकिन संकटों में कमी आएगी, ओवरकॉन्फिडेंस ना दिखाएं बेवजह किसी को सलाह ना दे ।
उपाय पहाड़ों की यात्रा करें या घास पर वॉक करें
कन्या राशि
 शनि आपके 7वें भाव में मार्गी होंगे। रिलेशन पहले से बेहतर होंगे चाहे बिजनेस पार्टनर और लाइफ पार्टनर हो लव पार्टनर हो वैवाहिक जीवन में मतभेद दूर होंगे, विवाह योग्य जातकों का रिश्ता तय हो सकता है।
 उपाय पिस्ता का दान करें शिव मंदिर में या दुर्गा गणपति जी को चढ़ाए।
तुला राशि
शनि देव, कोर्ट कचहरी मामलों में रोग शत्रु पर विजय प्राप्त, अगर कोई कर्ज है तो उससे छुटकारा मिल सकता है। लाइफ पार्टनर पर ध्यान दें ।
उपाय पीपल के वृक्ष के नीचे भुने हुए पंजीरी छोटे-छोटे जीव जंतुओं को डालें चीटियां अधिक हो।
वृश्चिक राशि
शनि पंचम भाव में मार्गी होंगे, लाइफ पार्टनर के साथ मनमुटाव होता हेल्थ का ध्यान रखें गृह क्लेश भी दूर होगा इस उपाय के साथ शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंधों में गलतफहमियां दूर होंगी।
✨उपाय हरि दूर्वा डाल करके स्नान करें किसी नए व्यक्ति पर भरोसा नहीं करें।
धनु राशि
शनि चौथे भाव में मार्गी होंगे। पारिवारिक कलह दूर होगी, माता के स्वास्थ्य में सुधार, पेट से जुड़ी कोई बीमारी संपत्ति खरीदारी के योग, कार्यक्षेत्र मन लगेगा
 उपाय बेसन के लड्डू गाय को खिलाएं
मकर राशि
शनि तीसरे भाव में मार्गी हो रहे हैं।  गृह क्लेश दूर होगा । साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी,  आत्मविश्वास बहुत ऊँचा रहेगा।
उपाय सरसों के तेल का दान करें  पीपल के वृक्ष में सरसों के तेल का लगाइए।
कुंभ राशि
शनिदेव दूसरे भाव में मार्गी होंगे। व्यवहार बनी से होगा चमत्कार धन वृद्धि के योग, पैतृक संपत्ति विवाद सुलझ सकता है।, बीमारियों से मिलेगा छुटकारा खाने पीने का भरपूर लाभ उठाएंगे।
 उपाय सरसों  के तेल का दान करें ।
मीन राशि
शनि पहले भाव में मार्गी हुए हैं रुके हुए काम बनेंगे घर परिवार में लाभ होगा जो नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनको नौकरी में कुछ नया होगा जो कॉम्पिटेटिव एक्जाम देने उन्हें भी लाभ होगा
👍उपाय सरसों के तेल का दान करें या पीपल के पेड़ की जड़ में डालें।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129