Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: यूपी की लेडी गैंग ने बागेश्वर सरकार की कलश यात्रा में उड़ाई थीं सोने की चेन और मंगलसूत्र, एसपी अमन सिंह राठौड़ की कोतवाली टीम ने दबोची चोरनी, पूजा, आरती, लक्ष्मी, मुस्कान, माधुरी से माल बरामद

शनिवार, 29 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। यूपी की लेडी गैंग ने बागेश्वर सरकार की कथा से पहले निकाली गई विशाल कलश यात्रा में कुछ महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाई थीं। एसपी अमन सिंह राठौड़ की कोतवाली टीम ने इस चोरनी गैंग को गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया है। बता दें कि नगर के हवाई पट्टी इलाके में जारी बाबा बागेश्वर के श्रीमुख से जारी श्रीमद भागवत कथा के एक दिन पूर्व 23 नवंबर को विशाल कलश यात्रा मां राज राजेश्वरी मंदिर से कथा स्थल तक निकाली गई थी। इसी दौरान कुछ महिलाओं की सोने की चेन चुरा ली गई थी। लोगों ने कुछ महिलाओं को संदिग्ध हाल पुलिस के सुपुर्द भी किया था।  उसी मामले में पड़ताल के बाद पुलिस ने महिला चोरनी पकड़ ली है। 
जानकारी के अनुसार शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से एक दिन पहले 23 नवंबर को निकली कलश यात्रा के दौरान कई महिलाओं के गहने चोरी हो गए थे। गहना चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश से आए महिला चोर गिरोह की 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 सोने की चेन, 2 मंगलसूत्र और 1 सोने का पैंडल सहित लगभग 15 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। सभी गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर को फरियादी नीलम शर्मा और जानकी भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अज्ञात महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से चेन और मंगलसूत्र काट ले गईं। इन दोनों मामलों में थाना कोतवाली में धारा 303 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीआई कृपाल सिंह राठौड़ की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 25 नवंबर को कथा स्थल हवाई पट्टी के पास संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में महिलाएं अपने नाम बदलती रहीं, लेकिन सख्ती बरतने पर उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिए। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी के तरीके का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें शिवपुरी में बागेश्वर धाम की विशाल कथा होने की जानकारी मिली थी। भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने सोने के गहने चोरी करने की साजिश की। सभी महिलाएं लाल-पीली साड़ियां पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुईं। वे किसी एक महिला को घेरकर धक्का-मुक्की करती थीं और भीड़ का फायदा उठाकर उसके गले से चेन या मंगलसूत्र काट लेती थीं। चोरी किए गए माल को वे आपस में बांट लेती थीं।
ये महिलाएं पकड़ी गईं
1. पूजा पत्नी जैकी कुमार (22) निवासी ग्राम अंधेही, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
2. मुस्कान पत्नी अरुण कुमार (जाटव) (31) निवासी - ग्राम अंधेही, जिला आजमगढ़, उ.प्र., हाल निवासी - ग्राम इंदारा, जिला मऊ, उ.प्र.
3. आरती पत्नी आलोप कुमार (20) निवासी -ग्राम जमीन बरामदपुर, थाना मोहम्मदाबाद, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश
4. लक्ष्मी देवी पत्नी आकाश कुमार निवासी -मऊ हार, थाना कोपागंज, जिला मऊ, उ.प्र. मायका - ग्राम चंदेली, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश
5. माधुरी पत्नी सन्नी उर्फ जोगी कुमार (23) निवासी - ग्राम निजामपुर, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश मायका - जीयनपुर, ग्राम गणेशी पट्टी, उ.प्र.

















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129