जानकारी के अनुसार शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से एक दिन पहले 23 नवंबर को निकली कलश यात्रा के दौरान कई महिलाओं के गहने चोरी हो गए थे। गहना चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश से आए महिला चोर गिरोह की 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 सोने की चेन, 2 मंगलसूत्र और 1 सोने का पैंडल सहित लगभग 15 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। सभी गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर को फरियादी नीलम शर्मा और जानकी भार्गव ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अज्ञात महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से चेन और मंगलसूत्र काट ले गईं। इन दोनों मामलों में थाना कोतवाली में धारा 303 (2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीआई कृपाल सिंह राठौड़ की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 25 नवंबर को कथा स्थल हवाई पट्टी के पास संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में महिलाएं अपने नाम बदलती रहीं, लेकिन सख्ती बरतने पर उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिए। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी के तरीके का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें शिवपुरी में बागेश्वर धाम की विशाल कथा होने की जानकारी मिली थी। भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने सोने के गहने चोरी करने की साजिश की। सभी महिलाएं लाल-पीली साड़ियां पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुईं। वे किसी एक महिला को घेरकर धक्का-मुक्की करती थीं और भीड़ का फायदा उठाकर उसके गले से चेन या मंगलसूत्र काट लेती थीं। चोरी किए गए माल को वे आपस में बांट लेती थीं।
ये महिलाएं पकड़ी गईं
1. पूजा पत्नी जैकी कुमार (22) निवासी ग्राम अंधेही, जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
2. मुस्कान पत्नी अरुण कुमार (जाटव) (31) निवासी - ग्राम अंधेही, जिला आजमगढ़, उ.प्र., हाल निवासी - ग्राम इंदारा, जिला मऊ, उ.प्र.
3. आरती पत्नी आलोप कुमार (20) निवासी -ग्राम जमीन बरामदपुर, थाना मोहम्मदाबाद, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश
4. लक्ष्मी देवी पत्नी आकाश कुमार निवासी -मऊ हार, थाना कोपागंज, जिला मऊ, उ.प्र. मायका - ग्राम चंदेली, जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें