*पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, दंदरौआ सरकार रामदास महाराज हुए कथा में शामिल, कथा यजमान परिजनों के साथ किया पूजन
*आज दीक्षा महोत्सव, प्रेत कष्टों को दूर कर कल लगेगा एक बार फिर से पुन: दिव्य दरबार, कथा का भी होगा विश्राम
शिवपुरी। जीवन बड़ा अमूल्य है और फिर भगवान को पाना है तो इस मनुष्य जीवन में सरलता से बड़ा कोई और ऐसा मार्ग नहीं जिससे प्रभु को पाया जा सकता है इसलिए भगवान को पाना है तो सरल बन जाओ, बच्चों को संस्कारवान शिक्षा के साथ-साथ धर्म-ज्ञान का मार्ग भी बताओ ताकि बच्चे अच्छे-भले-बुरे सहित धर्म-ज्ञान के मार्ग पर चलकर हिन्दू सनातन की रक्षा में भी कार्य कर सके, एक बार पानी नहीं पड़ेगा तो अकाल पड़ जाएगा जिससे मानव मर जाएगा, लेकिन यदि बच्चों में और स्वयं में संस्कार मर गए तो मानव से मानवता मर जाएगी, इन मानव मूल्यों की हमें रक्षा करनी है, हम धर्म-आध्यात्म के मार्ग पर चलकर हिन्दू राष्ट्र का कार्य कर रहे है आप अपने बच्चों में यह भावजगाकर देश धर्म-ज्ञान और इस देश की रक्षा के भागीरथी बनो। धर्म-ज्ञान और भगवान पाने का यह सरल मार्ग प्रशस्त किया श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने जो स्थानीय नर्सरी ग्राउण्ड हवाई पट्टी के पीछे श्रीमती ऊषा-रामप्रकाश गुप्ता, श्रीमती शिल्पी-कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में कथा श्रावण कर व्यासपीठ से अपनी ओजस्व वाीण में कथा का रसपान करा रहे थे। इस अवसर पर कथा में मप्र शासन के पूर्व मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा सहित प्रसिद्ध श्रीदंदरौआ सरकार धाम से पधारे अनंतश्री विभूषित श्रीरामदास जी महाराज, श्री गोस्वामीदास जी महाराज, श्री सुमंतकृष्ण स्वामी जी, हरिहर मुद्गगल जी, श्रीगुरूप्रसाद जी, दीदी भक्ति प्रभा जी, ग्वालियर महाराजश्री, बुंदेलखण्ड योगी सत्यनाथजी महाराज, महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास जी महाराज एवं श्रीवृन्दावन धाम से पधारे महामण्डेलश्वर नीलमणिदास जी महाराज मौजूद रहे जिन्होंने कथा यजमान परिजनों के साथ मिलकर कथा प्रारंभ से पूर्व श्रीमद् भागवत पूजन किया तत्पश्चात पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र शास्त्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में धर्मप्रेमीजनों ने भी शामिल होकर इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता की और सभी ने पंचम दिवस की कथा को बड़े ही सरल मन से श्रवण किया। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तृत वर्णन बताया गया जिसमें कंस की बहिन पूतना का वध, भाई-बहिन के पवित्र प्रेम का प्रतीक भाई दौज को लेकर यम द्वितीय का महत्व, भगवान की माखन चोर लीला और आज 29 नवम्बर को भगवान श्रीकृष्ण रूकमणी का मंगल विवाह कथा का श्रवण कराया जाएगा।
आज श्रीबागेश्वरधाम से जुडऩे के लिए होगा दीक्षा महोत्सव
श्रीहनुमान जी महाराज के उपासक श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान श्रीमती ऊषा-रामप्रकाश गुप्ता, श्रीमती शिल्पी-कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिवार के द्वारा आज कथा स्थल प्रांगण में प्रात: 10 बजे से दीक्षा महोत्सव मनाया जाएगा। यहां कथा स्थल परिसर में मौजूद श्रीबागेश्वरधाम कार्यालय में पंजीकृत शिष्यों को पूज्य गुरूदेव भगवान श्रीबागेश्वर धाम से जोड़ते हुए अपने शिष्यों को गुरूदीक्षा प्रदान करेंगें। इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। इस गुरूदीक्षा में केवल दीक्षा लेने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा, इसके साथ ही जो भी शिष्यजन गुरूदीक्षा के लिए पंजीयन कराए हुए है वह सभी समय पर पहुंचकर इस आयोजन में शामिल होवें।
कथा विश्राम के पूर्व प्रेत बाआधों को दूर करते हुए पुन: भव्य दिव्य दरबार लगेगा रविवार को
श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा शिवपुरी जिले सहित कथा में शामिल धर्मप्रेमीजनों को तंत्र-मंत्र, टोना टोटका से मुक्ति दिलाने के लिए 30 नवम्बर को कथा स्थल प्रांगण में एक बार फिर से प्रेत बाधाओं को मंत्रोच्चारण व प्रेतराज का आह्वान करते हुए विधि के माध्यम से दूर किया जाएगा और प्रेत बाधाओं, तंत्र-मंत्र व अन्य प्रकार से होने वाले अनष्टि पूजा-पाठ को लेकर श्रीबागेश्वरधाम का स्मरण कराते हुए पूरे परिसर सहित शिवपुरी जिले को प्रेत बाधाओं से मुक्त कराऐेंगें। इसे लेकर कथा में शामिल सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया गया है कि वह अपने घर से एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर लाए जिसे कथा स्थल पर मंत्रों के द्वारा प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए अभिसिंचित किया जाएगा ताकि हरेक घर में इन दुस्वप्रों से मुक्ति मिले और सभी सुख-समृद्धि और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके। इसके अलावा कथा स्थल परिसर में एक बार फिर से कथा विश्राम दिवस के अवसर पर भव्य दिव्य दरबार लगाया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं में से सैकड़ों लोगों के दु:खों का निवारण होगा।
वृद्धजनों को आगे मंच पर लाकर आरती कराते हुए बागेश्वरधाम ने दिलाया धर्मलाभ
लाखों की संख्या में मौजूद वृद्धजनों महिला व पुरूषों के लिए श्रीमद् भागवत कथा में पूज्य श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर के द्वारा पृथक से व्यवस्था कराई गई जिसमें शामिल वृद्ध माताएं और वृद्धजन पुरूषों के लिए आगे की दोनों डी केवल व्यवस्थित किया गया और इसके साथ ही कई वृद्धजनों को मंच पर लाकर भी उन्हें कथा का धर्मलाभ दिलाया गया। यहां वृद्धजनों ने कथा विश्राम के समय आरती में भी भाग लिया और पूज्य गुरूदेव पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने सभी को अपने समीप लाकर श्रीठाकुरजी के दर्शन कराते हुए धर्मलाभ प्रदान किया।
जानकी सेना संगठन करेगा सुन्दरकाण्ड पाठ
इसी क्रम में श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान श्रीमती ऊषा-रामप्रकाश गुप्ता, श्रीमती शिल्पी-कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिवार के द्वारा आज कथा स्थल प्रांगण में अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के तत्वाधान में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ किया जाएगा। प्रात: 10:30 बजे से कथा स्थल पर अनुशासित रूप से जानकी सेना संगठन के साथीगण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, महासिचव नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबीराजा के साथ मिलकर सुंदरकाण्ड पाठ करेंगें और पाठ समापन पश्चात सभी पूज्य गुरूदेव श्रीबागेश्वरधाम पं.धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली छठवे दिवस की कथा का रसपान करेंगें। यहां करीब 2100 की संख्या में यह सुंदरकाण्ड पाठ जानकी सेना संगठन के द्वारा किया जाएगा।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें