Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: देश के सबसे बेहतर ट्रैक पर 180 की रफ्तार से दौड़ी ऑटोमैटिक स्लीपर वंदे भारत, गिलास में रखा पानी तक नहीं छलका

गुरुवार, 6 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Kota कोटा। वो दिन दूर नहीं जब सुपर फास्ट ऑटोमैटिक वंदे भारत में आप सफर कर सकेंगे। आज गुरुवार को देश के सबसे बेहतर कोटा के ट्रैक पर इस ट्रेन का ट्रायल किस हद तक सफल रहा ये अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोको पायलेट केबिन की डेस्क पर गिलास में रखा पानी तक नहीं छलका, यानि कि आपको भी झटके नहीं लगेंगे। 
जानकारी के अनुसार स्वदेशी तकनीक से निर्मित ऑटोमेटिक स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का आज कोटा में 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रायल किया गया। बताना होगा कि 2 से 17 नवंबर तक इस ट्रेन की तकनीकी, ब्रेकिंग, स्थिरता, कंपन और बिजली तंत्र की जांच होना है जिसके चलते ट्रायल चल रहा है।
लखनऊ के रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) के निर्देशन में यह ट्रायल किया जा रहा है।
सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा रूट पर किया जा रहा ट्रायल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि ट्रायल सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा रुट पर किया जा रहा है। 16 कोच वाली इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है। यही नहीं, ट्रेन को 800 टन रैक भार के साथ और 108 टन अतिरिक्त वजन जोड़कर कुल 908 टन भार में टेस्ट किया जा रहा है।
देश के सबसे बेहतर और हाई स्पीड ट्रैकों में आता है कोटा का ट्रैक
कोटा मंडल को यह ट्रायल इसलिए सौंपा गया है, क्योंकि यहां का ट्रैक देश के सबसे बेहतर और हाई-स्पीड ट्रैक में गिना जाता है। इससे पहले भी कोटा में वंदे भारत, एलएचबी, डबल डेकर और हाई कैपेसिटी इंजन के ट्रायल हो चुके हैं।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह से  ऑटोमैटिक
ये ट्रेन पूरी तरह ऑटोमैटिक होगी, कोचों के गेट सेंसर से खुलेंगे-बंद होंगे। प्रत्येक कोच में अग्निशमन उपकरण, टच-फ्री फिटिंग्स, रीडिंग लाइट्स, चार्जिंग पॉइंट और शावर क्यूबिकल्स जैसी सुविधाएं होंगी।
ट्रेन में फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी के कोच होंगे
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों के लिए फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी के कोच होंगे। फर्स्ट एसी में 24 बर्थ, सेकेंड एसी में 47 बर्थ, थर्ड एसी में 72 बर्थ यानी कुल 16 कोच में 1128 बर्थ होंगी। इनमें से 24 बर्थ स्टाफ के लिए रिजर्व रहेंगी।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129