विपिन शुक्ला, ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 से 30 तक होनी है। इसके ठीक एक दिन पहले यानी 23 नवंबर को शहरकी सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मां राज राजेश्वरी मंदिर
से शुरू हुई कलश यात्रा के लिए तय समय सुबह 8 बजे के पहले ही इतनी बड़ी संख्या में मातृशक्ति एकत्रित हो चुकी थी कि आयोजकों को बिना इंतजार किए कलश यात्रा की शुरुआत करनी पड़ी।कथा यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता ने कलश यात्रा आरम्भ करने की अनुमति दी और जब यात्रा आधे रास्ते तक पहुंची तब भी पीछे से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होती रही। आलम ये नजर आया कि राजेश्वरी मंदिर से हवाई पट्टी कथा स्थल की दूरी करीबन तीन किमी छोटी जान पड़ी क्योंकि एक यात्रा का एक छोर हवाई पट्टी के करीब का पहुंचा था जबकि दूसरा भाग राजेश्वरी रोड और गुरुद्वारा पर था। शहर की सड़कों पर इस तरह तीन किमी तक सर पर लाखों कलश रखकर मातृशक्ति दिखाई दी। हालांकि बच्चे, बड़ों के साथ बुजुर्ग भी विशाल कलश यात्रा में नजर आए। उत्साह का परवान इस हद तकदिखाई दिया कि हल्की सर्द हवा के बाबजूद माता बहिनों ने कलश यात्रा में भागीदारी की और आज एक औरइतिहास रच डाला।
कुल मिलाकर शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 24 से होने जा रही श्रीमद भागवत कथा से पहले जन जन का उत्साह देखते ही बन रहा था। (सुनिए अपील video )
इधर बाबा बागेश्वर ने खुद भी लोगों से अपील की है कि वे कथा में अवश्य पधारें।
आभूषण न नकली पहनकर आए न असली
मीडिया ने आमजन से लगातार अपील की है कि कथा स्थल पर कोई भी महिला नकली या असली आभूषण पहनकर नहीं आएं बाबजूद इसके आज कुछ महिलाएं नहीं मानी जिसके चलते कुछ महिलाओं के जेवर चुराने की खबर वायरल हुई जबकि कलश यात्रा के दौरान भी दो तीन महिलाओं को यात्रा में शामिल महिलाओं ने सोने का हार चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा और देहात पुलिस को दे दिया। कुल मिलाकर कथा का निश्चिंत आनंद लेने के लिए कोई भी महिला सोने चांदी के असली या नकली गहने पहनकर नहीं आएं।
ढाई हजार शंख से होगी कथा शुरू
ढाई हजार शंख फूंकने के साथ कथा का आरंभ किया जाएगा। जिससे गिनीज बुक का रिकार्ड शिवपुरी के नाम किया जा सकें।
80 महिला, पुरुष बाउंसर आए इंदौर से
व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल न हो इसके लिए आयोजकों ने इंदौर से 80 महिला पुरुष बाउंसर आमंत्रित किए हैं को ब्लैक वस्त्र में दिखाई देंगे।
















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें