Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: शिवपुरी की सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ा, तीन किमी तक नजर आए हजारों कलश, मातृशक्ति ने रचा इतिहास, शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 24 से होने जा रही श्रीमद भागवत कथा से पहले देखते ही बना जन जन का उत्साह, बच्चे, बड़ों के साथ बुजुर्ग भी नजर आए विशाल कलश यात्रा में, 24 की तैयारी पूरी, ढाई हजार शंख से होगी कथा शुरू, 80 महिला, पुरुष बाउंसर आए इंदौर से

रविवार, 23 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
विपिन शुक्ला, ऋषि शर्मा, ओजस्व शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। शहर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 से 30 तक होनी है। इसके ठीक एक दिन पहले यानी 23 नवंबर को शहर
की सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मां राज राजेश्वरी मंदिर
से शुरू हुई कलश यात्रा के लिए तय समय सुबह 8 बजे के पहले ही इतनी बड़ी संख्या में मातृशक्ति एकत्रित हो चुकी थी कि आयोजकों को बिना इंतजार किए कलश यात्रा की शुरुआत करनी पड़ी।कथा यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता ने कलश यात्रा आरम्भ करने की अनुमति दी और जब यात्रा आधे रास्ते तक पहुंची तब भी पीछे से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होती रही। आलम ये नजर आया कि राजेश्वरी मंदिर से हवाई पट्टी कथा स्थल की दूरी करीबन तीन किमी छोटी जान पड़ी क्योंकि एक यात्रा का एक छोर हवाई पट्टी के करीब का पहुंचा था जबकि दूसरा भाग राजेश्वरी रोड और गुरुद्वारा पर था। शहर की सड़कों पर इस तरह तीन किमी तक सर पर लाखों कलश रखकर मातृशक्ति दिखाई दी। हालांकि बच्चे, बड़ों के साथ बुजुर्ग भी  विशाल कलश यात्रा में नजर आए। उत्साह का परवान इस हद तक
दिखाई दिया कि हल्की सर्द हवा के बाबजूद माता बहिनों ने कलश यात्रा में भागीदारी की और आज एक और
इतिहास रच डाला। 
कुल मिलाकर शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 24 से होने जा रही श्रीमद भागवत कथा से पहले  जन जन का उत्साह देखते ही बन रहा था।
                (सुनिए अपील video )
 इधर बाबा बागेश्वर ने खुद भी लोगों से अपील की है कि वे कथा में अवश्य पधारें। 
आभूषण न नकली पहनकर आए न असली
मीडिया ने आमजन से लगातार अपील की है कि कथा स्थल पर कोई भी महिला नकली या असली आभूषण पहनकर नहीं आएं बाबजूद इसके आज कुछ महिलाएं नहीं मानी जिसके चलते कुछ महिलाओं के जेवर चुराने की खबर वायरल हुई जबकि कलश यात्रा के दौरान भी दो तीन महिलाओं को यात्रा में शामिल महिलाओं ने सोने का हार चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा और देहात पुलिस को दे दिया। कुल मिलाकर कथा का निश्चिंत आनंद लेने के लिए कोई भी महिला सोने चांदी के असली या नकली गहने पहनकर नहीं आएं। 
ढाई हजार शंख से होगी कथा शुरू
ढाई हजार शंख फूंकने के साथ कथा का आरंभ किया जाएगा। जिससे गिनीज बुक का रिकार्ड शिवपुरी के नाम किया जा सकें।
80 महिला, पुरुष बाउंसर आए इंदौर से
व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल न हो इसके लिए आयोजकों ने इंदौर से 80 महिला पुरुष बाउंसर आमंत्रित किए हैं को ब्लैक वस्त्र में दिखाई देंगे। 















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129