Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_खास_खबर: "केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर शहर के खेल मैदान पोलो ग्राउंड के कायाकल्प की तैयारी शुरू, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी तीनों के मैदान होंगे तैयार, अन्य खेलों को भी मिलेगा स्थान, ग्वालियर से आए खेल एक्सपर्ट संजय आहूजा ने जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला के साथ पोलो ग्राउंड का निरीक्षण, नगर के खिलाड़ी और जिला खेल अधिकारी केके खरे रहे साथ

रविवार, 23 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। शहर के मध्य स्थित खेल मैदान पोलो ग्राउंड के कायाकल्प  की कवायद शुरू हो गई है। शहर के आम खिलाड़ी जिस तरह अभी यहां सभी तरह के खेल खेलते हैं उसी तरह आगे भी उन्हें मैदान हासिल होगा लेकिन खेल की स्थिति के अनुसार मैदान और व्यवस्थाएं नया आकार लेंगी जिससे मैदान का स्वरूप अत्याधुनिक हो जाएगा और खिलाड़ी बेहतरीन खेल का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस दिशा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहल करते हुए अपनी टीम को ये जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने धमाका न्यूज शिवपुरी के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा को बताया कि इसी क्रम में आज रविवार को केंद्रीय मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया कैबिनेट मंत्री के निर्देशानुसार पोलो ग्राउंड शिवपुरी के विशेष कायाकल्प के लिए ग्वालियर से स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री संजय आहूजा शिवपुरी पहुंचे। जिनके साथ खुद जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी जिले के
अधिकारियों एवं खिलाड़ियों के साथ पोलो ग्राउंड  का मौके पर जाकर अवलोकन किया। पोलो ग्राउंड का विशाल मैदान देखने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशानुसार यहां तीन प्रमुख मैदान तैयार हो सकेंगे। जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी शामिल हैं साथ ही अन्य खेल
गतिविधियां भी आयोजित की जा सकेंगी। 
बड़ा है मैदान करेंगे समुचित उपयोग
इस अवसर पर ग्वालियर से आए स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री संजय आहूजा जी ने कहा कि सभी प्रकार के खेलो हेतु पोलो ग्राउंड में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है जिसका समुचित उपयोग किया जाएगा।
अब कागजी तैयारी के साथ होगी कायाकल्प की शुरुआत 
देश के तेज तर्रार और लगनशील अग्रणी नेताओं में शामिल गुना संसदीय इलाके के सांसद और केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए करोड़ों अरबों की योजनाएं लाना मामूली बात है। जिले ही नहीं संभाग को सिंधिया राजघराने ने अनेक सौगात दी हैं इसी कड़ी में अब शहर के मध्य स्थित विशाल खेल मैदान पोलो ग्राउंड का कायाकल्प शहर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुश खबरी है। ये वही मैदान है जिस पर सभी तरह के खेलों के आयोजन होते रहते हैं। देखना आश्चर्य चकित करने वाला होता है जब किसी कोने में खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हैं तो दूसरी तरफ फुटबॉल या हॉकी और कभी बोली वॉल खेलते युवा नजर आते हैं। लेकिन कहीं न कहीं मैदान और संसाधन का अभाव खलता आया है। मैदान में अंधकार, पेयजल की कमी से लेकर कई कमियां रहती है जो अब कायाकल्प के बाद दूर की जा सकेंगी।
ये खिलाड़ी और अधिकारी थे साथ मौजूद
जिला क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष श्री संजय सांखला, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी श्री के के खरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चंद्रशेखर वेमटे, श्री छोटे खान, श्री गिरीश मिश्रा मामा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। 















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129