Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: शिवपुरी में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा 26 बुधवार से होगी दोपहर 2 बजे से, आज दूसरे दिन कहा, हिन्दू माथे पर तिलक जरूर लगाया करें, बोले, कल कथा में जितना बड़ा तिलक लगा हो उसे आगे बिठाना कपिल, संस्कार और मर्यादा का उदाहरण देकर सिखाया पाठ, बोले, बहु कम कपड़ों में करती है डांस तो ससुर करते हैं लाइक, इतनी भी छूट ठीक नहीं, मर्यादा का पालन जरूरी, शिवपुरी को बताया तात्या टोपे जैसे योद्धाओं की धरती, बोले, अंग्रेजों के साथ मिलकर जयचंदों ने

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* 26 तारीख से कथा होगी दोपहर 2 बजे से
* माथे पर तिलक जरूर लगाया करें, कल जो सबसे बड़ा तिलक लगाएगा उसे कपिल सबसे आगे बिठाना
* एसपी अमन सिंह की तारीफ करते हुए कहा ऑपरेशन मुस्कान चलाकर बचा रहे बच्चियों का जीवन, अभिभावकों से बोले बच्चों को दीजिए अच्छे संस्कार
* बहुओं और कम कपड़ों पर किया कटाक्ष बोले, बहु कम कपड़ों में डांस करती है और ससुर करते हैं लाइक, बुरा न मानें लेकिन इतनी भी छूट ठीक नहीं, हमारे जमाने में जेठ के सामने बहु आती तक नहीं थी, बाबा बोले, हम बंदिश में रखने के पक्षधर नहीं है लेकिन मर्यादा आवश्यक
* परमात्मा से जोडऩे, सत्य, प्रेम और भक्ति का संदेश देती है श्रीमद् भागवत कथा : बागेश्वरधाम पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
*कथा यजमान कपिल मोटर्स परिवार के द्वारा किया गया श्रीमद् भागवत पूजन, 27 को दिव्य दरबार, 29 को होगा दीक्षा महोत्सव
शिवपुरी। मनुष्य जन्म लिया है तो इसे सार्थक करने के लिए ही श्रीमद् भागवत कथा का मार्ग प्रशस्त करें, श्रीमद् भागवत कथा हमें परमात्मा से जोडऩे, सत्य, प्रेम और भक्ति का संदेश देती है इसलिए शिवपुरी की इस पावन धरा में भागवत कथा में जो भी श्रद्धालु धर्मलाभ ले रहे हैं निश्चित ही उनके जीवन का कल्याण होगा लेकिन कथा श्रवण के साथ-साथ उसे आत्मसात भी करें ताकि ईश्वर के आसक्त होकर भक्ति की जा सके, कथा श्रवण के लिए सच्चे मन का भाव होना चाहिए और सुनाने वाला भी शांत स्वभाव का हो, सरल, सहज और मृदुभाषी होने के साथ-साथ ज्ञान हो, जिसे वेद, पुराण जैसे प्रमुख ग्रंथों का ज्ञान हो, कथा में भगवान स्वयं भी शामिल होते हैं बस उन्हें मन के भाव से स्मरण करना चाहिए। भक्ति और परमात्मा से जोडऩे का यह भाव प्रकट किया श्रीबागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जो स्थानीय नर्सरी ग्राउण्ड हवाई पट्टी के पीछे भागवत कथा का बखान कर रहे हैं।
यह करा रहे कथा
शहर के समाजसेवी श्रीमती ऊषा-रामप्रकाश गुप्ता, श्रीमती शिल्पी-कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिवार शिवपुरी के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस की कथा का वृतान्त श्रद्धालुओं को श्रवण करा रहे थे। इस अवसर पर कथा में साधु-संत एवं नगर के गणमान्य नागरिक, व्यवसाई, समाजजन, जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए जिन्होंनें कथा यजमान परिजनों के साथ सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत पूजन किया तत्पश्चात पूज्य पं.धीरेन्द्र शास्त्री से पताका ग्रहण करते हुए आर्शीवाद प्राप्त किया।
दिव्य दरबार में शामिल होंगे सिंधिया
कथा में 27 नवम्बर को दिव्य दरबार लगेगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे। आज आयोजक कपिल गुप्ता ने सिंधिया जी को कथा का प्रेरणा स्त्रोत बताया और उनकी तारीफ में कसीदे कड़े।
द्वार प्रवेश को लेकर हुई धक्कामुक्की
कथा स्थल पर आज मंगलवार को धक्कामुक्की के हालात बन गए। हुआ ये कि कथा स्थल पर कान्हा द्वार, केशव द्वार, माधव द्वार बनाए गए हैं। इनके लिए पृथक पृथक पास वितरित किए गए हैं। जिनको लेकर आने वालों को पास के अनुसार प्रवेश दिया जाना है लेकिन आज मौके पर मौजूद पुलिस और कार्यकर्ताओं ने कान्हा द्वार में ही सभी को प्रवेश की इजाजत दे दी जिससे वह भर गया लेकिन जब कान्हा द्वार के ही अन्य श्रद्धालु पहुंचे और पुलिस ने उनको रोक कर पीछे जाने कहा तो लोग नाराज होकर बोले उनके पास कान्हा द्वार का पास है तो वे इसमें ही जायेंगे। इसी बात को लेकर धक्का मुक्की हो गई। 
स्थानीय पुलिस कर्मी ला रहे परिजन और रिश्तेदारों को 
लोगों ने बताया कि वैसे तो भिंड, मुरैना, ग्वालियर, आदि से पुलिस बल आया है लेकिन पांडाल में स्थानीय पुलिस के जवान तैनात हैं जो अपने परिजन और रिश्तेदारों को लेकर आ रहे है जो न सिर्फ कान्हा, केशव और माधव द्वार में बल्कि पत्रकार दीर्घा में भी एंट्री ले रहे है जिससे भी होंच पांच की स्थिति बनी है। 
सीता रसोई में प्रतिदिन 30 से 35 हजार लोग ग्रहण कर रहे हैं प्रसाद
एक ओर जहां शहर के समाजसेवी श्रीमती ऊषा-रामप्रकाश गुप्ता, श्रीमती शिल्पी-कपिल गुप्ता(कपिल मोटर्स) परिवार शिवपुरी के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयेाजन किया गया है तो वहीं संपूर्ण जिले और दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां
सीता रसोई की भी स्थापना की गई है जिसमें पृथक-पृथक 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन सीता रसोई में क्रमबद्ध तरीके से पूड़ी-सब्जी के रूप में प्रसाद का वितरण किया जा रहा है तो वहीं आमंत्रितजनों के लिए भी पास सुविधा के माध्यम से समक्ष दूसरे ही पाण्डाल में प्रसादी की व्यवस्था की गई है।
यहां सेवाभावी अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन और मातृशक्ति के माध्यम से जनसेवा का कार्य किया जा रहा है जिसमें सीता रसोई में आने वाले श्रद्धालुओं को पृथक-पृथक लाईन लगाकर प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। 
लगेगा 27 नवम्बर को भव्य दिव्य दरबार
श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से होने वाली श्रीमद् भागवत के साथ-साथ आगामी 27 नवम्बर को भव्य दिव्य दरबार कथा प्रांगण स्थल पर लगाया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाऐं कथा आयोजक परिवार एवं जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। कथा स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरों से सुरक्षा, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, वैरीकेटिंग व्यवस्था से आगमन-प्रस्थन सहित व्यवस्थित पार्किंग आदि सुविधाऐं दिव्य दरबार के लिए की गई है जिसमें शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का जहां पर्चा मंच से खुलेगा तो वहीं पूरे कथा स्थल के आसपास भी श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई, पेजयल आदि प्रबंध किए गए है इसके अलावा पर्चा खुलने वाले व्यक्ति को मंच तक लाने-ले जाने की व्यवस्था भी की जाएगी। एक तरह से भी श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा भक्ति की समस्याओं और उनकी पीड़ा को भव्य दिव्य दरबार के माध्यम से दूर किया जाएगा। 
दबंग और विनम्र एक साथ दिखे कथा में
29 नवम्बर को ले सकेंगें दीक्षा
शिवपुरी जिले सहित दूर-दराज से आने वाले श्रीबागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी और उन्हें गुरू का दर्जा देने वाले शिष्यों के लिए आगामी 29 नवम्बर को कथा स्थल पर ही दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। 29 नवम्बर को दीक्षा महोत्सव में दीक्षा लेने वाले श्रद्धालुजन कथा स्थल कार्यालय परिसर में अपना पंजीयन कराकर स्थान सुनिश्चित करा सकेंगें।इसके लिए जो भी श्रद्धालु पूज्य गुरूदेव से दीक्षा लेना चाहेंगें वह अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए कथा स्थल प्रांगण के कार्यालय परिसर में पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकेंगें, ऐेसे सभी श्रद्धालुओं के लिए 29 नवम्बर को पूज्य गुरूदेव दीक्षा प्रदान करेंगें।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129