#धमाका_न्यूज: पुरानी अनाज मंडी के प्रांगण में प्रारंभ हुआ सब्जी का थोक घोष विक्रय, सड़क पर जाम से मिलेगी आजादी
शिवपुरी। शहर की सड़कों पर जाम से आमजन भारी परेशान हैं। इस जाम में थोक सब्जी मंडी न्यू ब्लॉक भी शामिल है जिससे निजात दिलाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मंशानुसार बीजेपी नेता हरवीर सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, विपुल जेमनी ने एसडीएम आनंद राजावत, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा के साथ मंडी के व्यवसायियों से बातचीत की और तय किया कि पुरानी गल्ला मंडी को एक्टिव किया जाकर उसी में सब्जी मंडी लगाई जाया करे। जिसके बाद मंडी सचिव के साथ मिलकर उस मंडी में शिफ्टिंग पर लगी रोक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से खुलवाई गई और अंततः तय हुआ कि अस्थाई तौर पर उक्त मंडी में सब्जी की खरीद की जाए। जिसके बाद आज से सब्जी की बिक्री पुरानी गल्ला मंडी में शुरू कर दी गई है। हरवीर सिंह रघुवंशी ने धमाका को बताया कि आज सब्जी का थोक घोष विक्रय पुरानी अनाज मंडी के प्रांगण में प्रारंभ हुआ। जिससे शहर के व्यापारीऔर आमजन को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा अंदर मंडी घोष विक्रय से व्यापारी और किसान तथा आम खरीददार को सुविधा रहेगी। सबकी यही भावना है इसी भावना से यह कार्य सफल होगा। आज हम लोगों के साथ मेंतहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा सुबह 5 बजे मौके पर गए और पुलिस की व्यवस्था चार व्यक्तियों की उन्होंने कर दी थी जिससे बैरिकेड लग गए थे, मंडी प्रबंधन का भी सहयोग मिला। अभी यही व्यवस्था आगे भी लागू रहेगी जिसके बाद सब्जी मंडी के नियमित लाइसेंसधारियो को चिह्नित कर आगे की कारवाई की जाएगी।
Next Story
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें