Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_धर्म: कथा मंच से घोषणा कर लगाया बाबा बागेश्वर ने नक्षत्र गार्डन में प्रश्न उत्तरी दरबार, बोले, हिंदुओं के लिए कोई लड़े तो उसके साथ जरूर खड़े होना, इधर मासूम बच्ची ने कहा, पनीर और दाल से बनाई खीर, कल 26 से बिना पास कल्चर मिलेगी लोगों को इंट्री, पहले आओ पहले पाओ के साथ करना होगा कथा रसपान, मीडिया की जगह होगी तय

बुधवार, 26 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
विपिन शुक्ला मामा के साथ ऋषि शर्मा की रिपोर्ट 
शिवपुरी। शिवपुरी के हवाई पट्टी इलाके में कपिल गुप्ता कपिल मोटर्स की जारी बाबा बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी के श्री मुख से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण हो रहा है। आज मंगलवार को उसी मंच से घोषणा की गई थी जिसके बाद शहर के नक्षत्र गार्डन में बाबा बागेश्वर ने प्रश्न उत्तरी दरबार लगाया। शहर के आमजन के लिए आयोजित हुए इस दरबार में आम और खास जन मौजूद थे। व्यवसाई लवलेश जैन ने सभी के बैठने का भरपूर इंतजाम किया था। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि, हिंदुओं के लिए कोई लड़े तो उसके साथ भले मत चलना लेकिन उसके साथ जरूर खड़े होना। उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह बात मंच से कही। उन्होंने कहा कि आज हम देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है जिससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि लव जिहाद से बच्चियों को बचाने के लिए देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है। 
Vip कल्चर खत्म, पहले आओ पहले पाओ
कथा के दौरान यजमान परिवार ने कार्ड वितरित किए थे उसके अनुसार बैठने के इंतजाम किए थे लेकीन प्रत्येक व्यक्ति कान्हा द्वार में प्रवेश का इच्छुक था जो सबसे आगे था। आज धक्का मुक्की हुई। जिसके बाद बाबा जी ने नक्षत्र में घोषणा कर दी है कि शिवपुरी की कथा में कोई vip कल्चर नहीं होगा। जो पहले आए वो आगे स्थान पाए। उन्होंने मीडिया को बेतरतीब बिठाने पर भी कहा कि मीडिया को उचित स्थान दिया जाए। मासूम बच्ची जब लेकर आई खीर
प्रश्न उत्तरी के दौरान एक मासूम बच्ची अपने माता पिता के साथ खीर लेकर आई। जिसे दिन में बाबा ने कहा था कि खीर बनाकर लाना। तोतली जुबान से उस बच्ची ने दिल जीतने वाले जवाब दिए जिन्हें सुनकर बाबा खूब मुस्कुराए, ठहाके लगाए। उन्होंने बच्ची को अपने पास बुलाया और
कहा किसने बनाई खीर, जबाव ने हाजिर जवान बच्ची बोली, मैने, जब बाबा ने पूछा कैसे बनाई खीर तो बच्ची ने कहा, पनीर और दाल से बनाई खीर। ये सुनकर सभी देर तक हंसते रहे। 
आकाश शर्मा ने पूछा सप्ताह के वार और कटिंग कराने को लेकर संचय क्यों
आकाश शर्मा ने पूछा कि सप्ताह के वार के हिसाब से कटिंग करवाने को लेकर कई तरह की बातें कही सुनी जाती हैं। जिसके जवाब में बाबा ने समझाया कि प्रत्येक बार कोई न कोई इष्ट का है। जैसे मंगलवार, शनिवार हनुमान जी का, इसी तरह अन्य भी हैं। इसलिए हम सोमवार को कटिंग करवा सकते हैं।
कई रोचक सवाल भी पूछे
मौके पर मौजूद अनेक लोगों ने रोचक सवाल पूछे। एक युवती ने कहा कि वह बाबा की तरह फेमस होना चाहती है। इस पर बाबा खूब हंसे। 
Vip कल्चर खत्म
कथा श्रवण के लिए बुधवार से कोई पास मान्य नहीं होंगे सभी श्रोताओं को इंट्री मिलेगी। उन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बैठने दिया जाएगा। 
बाबा से मिले बाबा
उक्त दरबार में  अनसूईया आश्रम शिवपुरी के  महंत श्याम सुंदरानंदन जी महाराज से मिले और आश्रम में आने का आमंत्रण दिया और वही बागेश्वर बाबा ने आश्रम में आने का आश्वासन भी दिया।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129