#धमाका_अच्छी_खबर: 38 साल बाद मिले श्री सिद्धेश्वर स्कूल में साथ पढ़े बचपन के साथी
शिवपुरी। बचपन और स्कूल के दिन कौन नहीं चाहेगा की वापस लौटकर आ जाएं तब न काम का बोझ न कमाने की फिक्र माता पिता के दिए जब खर्च से जी भरकर खाना पीना और दोस्तों के साथ मस्ती करना...दिल यही कहता है कि वो दिन फिर लौटकर आ जाएं। ठीक ऐसा ही हुआ जब सोमवार को श्री सिद्धेश्वर स्कूल में साथ पढ़े विद्यार्थियों की यूनियन पार्टी हुई। 38 साल बाद सभी दोस्तों का आपस में मिलना हुआ और अध्यापकों को भी आमंत्रित कर उनका भी सम्मान किया गया। अध्यापकों में श्री घनश्याम शर्मा, मैडम साधना सक्सेना, श्री राजेश ठाकुर, श्री गोपाल जी भट्ट ,श्री भटनागर साहब, सर राकेश उपाध्याय आदि विद्यार्थियों में लगभग सात आठ विद्यार्थी बाहर से आए गुना से प्रोफेसर ज्योति सेंगर, मनोज रघुवंशी दिनेश रघुवंशी और पिछोर से कैप्टन गजेंद्र परमार शिक्षक साधना, ग्वालियर से जनसंपर्क अधिकारी Lnipe तरुण प्रताप सिंह तोमर जबलपुर से श्री अशोक शर्मा जी और शिवपुरी से पंकज महेश्वरी प्रवीण भार्गव, प्रदीप शर्मा, गोपाल शर्मा, प्रिंसिपल रेखा शर्मा ,रजनी भार्गव , दिनेश ,डॉक्टर गंगा प्रसाद कुशवाहा ,अनिल अवस्थी इत्यादि लगभग 25 छात्रों ने उपस्थिति दी। सभी दोस्तों का 38 साल बाद मिलना हुआ। और एक दूसरे की कुशलता पूछ कर आनंद लिया सभी शिक्षकों का सम्मान सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में किया गया और पार्टी मनोरंजन की व्यवस्था सुखसागर होटल में रखी गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें