#धमाका_न्यूज: बरवतपुरा एवं बामौरकला कंजर डेरे में दबिश, 50 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं उपकरण सहित 8000 किग्रा गुडलहान नष्ट, 8 आरोपी पकड़े
पिछोर(शिवपुरी)। अवैध शराब कारोबार को लेकर जिला आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा 21 नवम्बर को वृत्त पिछोर में बड़ी कार्यवाही की गई. जहां कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उडऩदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में वृत्त पिछोर प्रभारी श्री लोकेश बेवारिया के द्वारा पिछोर क्षेत्रांतर्गत आने वाले क्षेत्र बरवतपुरा एवं बामौरकला कंजर डेरे आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई और मौके से कुल 50 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं मदिरा निर्माण के उपकरण ज़ब्त किए गए एवं 8000 किग्रा गुडलहान सैंम्पल लेकर मौक़े पर नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कुल 08 आरोपी गिरफ्तार किए गए । उक्त संपूर्ण कार्यवाहियों में वृत्त पिछोर प्रभारी लोकेश बेवारिया आबकारी उपनिरीक्षक श्री तीर्थराज भारद्वाज,श्री गौरव कोल , आरक्षक श्री गिरराज,श्री सतीश, श्री रितिक श्री डालसिंह, सैनिक रवि, अनिल एवं सुमन का महत्वपूर्ण योगदान रहा भविष्य में आबकारी विभाग पिछोर द्वारा नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही सतत् जारी रहेंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें