Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम ने किया लूट का पर्दाफाश, तीन लुटेरे दबोचे, दो बाइक, बेग, नकदी जब्त

शुक्रवार, 21 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम ने खनियाधाना में हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए तीन लुटेरे दबोच लिए, जिनसे दो बाइक, बेग, नकदी जब्त कर ली है। 
थाना खनियाधाना पुलिस द्वारा लूट के अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 309 (4) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाईकल, एक बैग एवं 2000/- रूपये किये बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना खनियाधाना पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए लूट के आरोपीगण 01. अमित उर्फ छोटू पुत्र वीरन झां उम्र 24 साल निवासी ग्राम मुडिया हाल नया पेट्रोल पम्प के सामने खनियाधाना, 02. अजय उर्फ भूरा लोधी पुत्र शिवराज सिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी महरोली थाना मायापुर, 03. बालपुरी उर्फ पिंटू पुत्र माधोपुरी उम्र 18 साल 03 माह निवासी ग्राम ही थाना मायापुर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपीगणों घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकल व एक बैग तथा नगद 2000/- रुपये किये बरामद।
दिनांक 14.11.2025 को फरियादी पंकज पुत्र कन्छेदीलाल जैन उम्र 49 साल निवासी टेकरी मंदिर के पास खनियाधाना थाना खनियाधाना मै थाना खनियाधाना ने थाने पर तीन अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ आखो मे मिर्ची फेककर मैरा नीले रंग बैग व बैक मे रखे 8000 रूपये लूट कर ले गये कि रिपोर्ट कि थी उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 481/2025 धारा 309 (4) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी पिछोर को आरोपीगणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, एसडीओपी श्री प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में घटना स्थल का पीएसटीएन डाटा लिया गया और मुखबिर मामूर किये गये एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें घटित की गई, पीएसटीएन डाटा के आधार पर तीन व्यक्तियो से पूछताछ कि गई तो एक ने अपना नाम 01. अमित उर्फ छोटू पुत्र वीरन झां उम्र 24 साल निवासी ग्राम मुडिया हाल नया पेट्रोल पम्प के सामने खनियाधाना 02. अजय उर्फ भूरा लोधी पुत्र शिवराज सिंह लोधी उम्र 19 साल निवासी महरोली थाना मायापुर 03. बालपुरी उर्फ पिंटू पुत्र माधोपुरी उम्र 18 साल 03 माह निवासी ग्राम हुरी थाना मायापुर जिला शिवपुरी मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी अमित झा से एक अपाचे मोटरसाईकल सफेद रंग कि व 700 रूपये तथा आरोपी बालपुरी गोस्वामी से एक स्प्लेन्डर मोटरसाईकल व 500 रूपये एवं आरोपी अजय उर्फ भूरा लोधी से 800 रूपये व एक नीला बैक बरामद हुआ है आरोपीगणो से घटना मे शामिल अन्य व्यक्ति के बारे मे पूछताछ की गई बाद आरोपीगणों को जेआर पर पेश किया जा रहा है ।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक केदार सिंह यादव थाना प्रभारी, उनि. अरविंद जाट, सउनि रामसिंह भिलाला, सउनि गुलशन सोनकर, सउनि जगदीश बंजारा, सउनि हजारीलाल, प्रआर. नरेन्द्र पाल, प्रआर. नीतू सिंह, प्रआर. हीरा सिंह पाल, प्रआर. दुर्गाचरण शर्मा, प्रआर. जितेन्द्र रायपुरिया, महिला आर. 577 हनीराजा चौहान, आर. जयवीर गुर्जर, आर. आशीष कुमार, आर. योगेन्द्र सिंह, आर. उमेश लोधी, आर. दीपक किरार, आर, विकाश जाट, आर. अनूप कुमार, आर. संदीप जाटव, आर. रवि बाथम, आर. अरविंद कौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129