शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस द्वारा नगर में आयोजित होने वाले शादी समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था के संबंध में मैरिज गार्डन संचालकों एवं डीजे संचालको की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु होने वाले शादी समारोह के दौरान मैरिज गार्डनों के सामने जाम की स्थिति निर्मित न हो इस संबंध में थाना यातायात परिसर में शहर के मैरिज गार्डन संचालको की बैठक आयोजित की गई।
श्री सिद्धार्थ भूषण शर्मा तहसीलदार, श्री रणवीर सिंह यादव थाना प्रभारी यातायात, श्री जीतेन्द्र मावई थाना प्रभारी देहात सूबैदार प्रियंका घोष थाना यातायात एवं उप निरीक्षक मुरारी लाल थाना कोतवाली द्वारा बैठक ली गयी।
बैठक में शहर के समस्त मैरिज गार्डन संचालक होटल संचालक, डीजे संचालक सम्मिलित हुये सभी को आगामी शादी समारोह के दौरान लगने वाले ट्रैफिक जाम के संबंध में निम्नलिखित दिशा निर्देश दिये गये।
1. समस्त मैरिज गार्डन व होटल संचालक उचित पार्किंग व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।
2. शादी समारोह में आने वाले सभी वाहन पार्किंग में ही खडे हो।
3. मैरिज गार्डन एवं होटलो के सामने आम रोड पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
4. समस्त मैरिज गार्डन संचालक अपने अपने होटल/गार्डन के गेट पर 04-04 प्रायवेट गार्ड लगाना सुनिश्चित करेगे जो कि शादी मे आने वाले मेहमानो के वाहनो को पार्किंग मे पार्क करायेगे ।
5. सभी होटल एवं मैरिज गार्डन से बारात उठने का स्थान कम से कम दूरी पर होना चाहिए जिससे रोड पर जाम की स्थिति निर्मित नही होगी।
*डीजे संचालको को निम्नु दिशा निर्देश दिए गये
1. सभी डीजे संचालक अपने अपने डीजे का साईज कम रखेंगे।
2. सभी डीजे संचालक अपने डीजे की आवाज निर्धारित मापदंड के अनुसार रखेंगे।
3. रात्रि 10 बजे के बाद डीजे का संचालन प्रतिवंधित रहेगा।
4. कोई भी डीजे बारात के समय अपना डीजे बीच रोड पर नही चलायेगा।
5. सभी डीजे संचालको को कोलाहल अधिनियम के दिशा निर्देशो का पालन करने हेतु समझाइस दी गयी।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें