शिवपुरी। मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला, जब यूथ फॉर चिल्ड्रन और स्वयंसेवी संगठन के आह्वान पर ‘यूथ फॉर चिल्ड्रन’ अभियान से जुड़े युवा स्वयंसेवियों ने 1000 दीपों का दीप प्रज्वलन कर बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और शिक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का संदेश दिया। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित ‘बाल हितेषी मध्य प्रदेश’ की भावना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त और प्रेरणादायक कदम के रूप में सामने आया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों का संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने बाल हितैषी माहौल निर्माण के संबंध में आवश्यक सुझाव देते हुए युवाओं को बाल अधिकारों की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
यूनिसेफ मध्य प्रदेश के कम्युनिकेशन एवं ऑफिस इंचार्ज अनिल गुलाटी के द्वारा इस अभियान को लेकर अपने संदेश में कहा कि ‘यूथ फॉर चिल्ड्रन’ एक ऐसा वॉलंटरी मूवमेंट है, जो राज्य के युवाओं को बच्चों के हित में जागरूक और सक्रिय बनाने का कार्य कर रहा है। जब युवा बच्चों की आवाज़ बनते हैं, तो समाज में बदलाव की रोशनी खुद-ब-खुद फैलती है।
कार्यक्रम में यूथ फॉर चिल्ड्रन के युवाओं ने प्रेरणादायक गीत और संगीत से कार्यक्रम का समां बांधा। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम ने ना केवल एक शहर को उजाला दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब समाज एकजुट होकर बच्चों के भविष्य के लिए कदम बढ़ाता है, तो विकास की लौ और अधिक प्रज्वलित हो उठती है।
इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने एक स्वर में कहा कि वे बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें