शिवपुरी। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास द्वारा शासकीय कन्या परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल की सहायक संचालक मुस्कान गुप्ता, बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन ने बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों से परिचित कराया।
कार्यक्रम के दौरान, बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें अपने आसपास होने वाले बाल विवाह आयोजनों की खिलाफत करने के लिए प्रेरित किया गया। सहायक संचालक मुस्कान गुप्ता ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर समस्या है जो बालिकाओं के भविष्य को प्रभावित करती है।
कार्यक्रम के अंत में, सहायक संचालक मुस्कान गुप्ता ने सभी बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर बालिकाओं ने बाल विवाह की खिलाफत करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को अपने अधिकारों और भविष्य के बारे में जागरूक किया गया।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें