शिवपुरी। जिले के अग्रणी “गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस महकमे द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान “मुस्कान” का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों से संवाद किया। सोमवार, दिनांक 17 नवम्बर 2025 को गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल कैंपस में पुलिस विभाग द्वारा संचालित जागरूकता अभियान ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल एवं गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल, राघवेंद्र नगर के विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया।
अपने संबोधन के दौरान एसपी अमन सिंह ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में हर वर्ष लगभग 16,000 हजार व्यक्तियों की सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होती है, जिनमें से 82% मौतें हेलमेट न लगाने के कारण होती हैं। यदि हेलमेट का उपयोग किया जाए तो जनहानि को बड़े स्तर पर रोका जा सकता है।
एसपी राठौर ने विद्यार्थियों को समझाया कि जीवन में उतार–चढ़ाव आते रहते हैं — चाहे वह परीक्षा परिणाम से संबंधित तनाव हो, प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता, पारिवारिक परिस्थितियाँ, या सोशल मीडिया पर अजनबियों से अनावश्यक संपर्क। उन्होंने कहा कि इन स्थितियों में तनाव, अवसाद या भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहनों, शिक्षकों से खुलकर संवाद करें। आवश्यकता पड़ने पर पेशेवर काउंसलर की सहायता लेने में झिझकें नहीं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छता और अनुशासन अपनाएं
एसपी अमन सिंह ने कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर स्वच्छता और अनुशासन अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि साइबर अपराधों से बचने के लिए अपने अधिकारों, कानूनों और डिजिटल सुरक्षा की जानकारी अत्यंत आवश्यक है, जिससे व्यक्ति, परिवार और समाज को सुरक्षित रखा जा सके।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का एसपी राठौर ने सरल भाषा में जवाब देकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस संवाद से पुलिस विभाग की एक सकारात्मक और संवेदनशील छवि विद्यार्थियों के बीच स्थापित हुई।
दीप जलाकर की अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती–गणेश वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर श्री महिपाल अरोरा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एसपी साहब का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंच पर श्री अमन सिंह राठौर (पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी), श्री महिपाल अरोरा (डायरेक्टर, गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल) एवं श्री कुलदीप श्रीवास्तव (प्रिंसिपल, गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल) उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर श्री महिपाल अरोरा ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें विद्यालय की ओर से मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर पुलिस महकमे से आर.आई. श्री अनिल कवरेती, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सोनम रघुवंशी, सूबेदार भानु प्रताप सिंह सिकरवार, सूबेदार हरिशंकर शर्मा तथा समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें