Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: देश के लिए दुखद खबर, मक्का से मदीना जा रही यात्री बस ईंधन से भरे टैंकर से टकराई, अग्निकांड में हैदराबाद की 21 महिलाएं, 11 बच्चे सहित कुल 42 यात्री जलकर मौत के मुंह में समाए

सोमवार, 17 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Delhi दिल्ली। भारत के लिए सोमवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई। जब मक्का से मदीना जाते समय एक यात्री बस ईंधन से भरे टैंकर से टकराई और इस अग्निकांड में हैदराबाद की 21 महिलाएं, 11 बच्चे सहित कुल 42 यात्री जलकर मौत के मुंह में जा समाए हैं। मदीना की सुनसान रात…उमराह के लिए निकले 43 भारतीय मुसाफ़िर—दिल में एक ही दुआ, एक ही उम्मीद। अपने घर से अलविदा कहते हुए किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह सफ़र उनका आख़िरी सफ़र बन जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mecca से Medina जा रही बस की अचानक एक टैंकर से जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कुछ ही सेकंड में आग ने पूरी बस को अपनी लपटों में ले लिया और फिर… 42 भारतीय यात्री, जिनमें ज़्यादातर हैदराबाद से थे, वहीं जलकर इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गए। सिर्फ़ एक व्यक्ति चालक को जीवित निकाला जा सका। मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। उस समय कई यात्री सो रहे थे। उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला।
तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।
12 मृतकों के नाम सामने आए
हादसे में मारे गए लोगों में से 12 भारतीय पीड़ितों की पहचान हो पाई है, उनमें अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली, गौसिया बेगम शामिल हैं।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन जारी किया है। दूतावास ने कहा, "सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया हेल्पलाइन का संपर्क विवरण 8002440003 है।" घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया है, ताकि परिजन अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकें। परिवारजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 79979-59754 और 99129-195451
ओवैसी ने शवों को भारत लाने की अपील की
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों की बस दुर्घटना पर दुख जताया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से फोन पर बातचीत में ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ साझा की है।
उन्होंने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (DCM) अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की। जॉर्ज ने उन्हें बताया कि स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा
रही है और जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।
ओवैसी ने कहा-
मैं केंद्र सरकार से, खासकर विदेश मंत्री जयशंकर से अपील करता हूं कि शवों को जल्द ले जल्द भारत लाया जाए और घायलों को जरूरी चिकित्सा मुहैया कराई जाए।
विदेश मंत्री बोले- दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सऊदी अरब में हुए हादसे पर दुख जताया। जयशंकर ने कहा-'मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।' इधर धमाका न्यूज ने इस घटना पर गहन शोक व्यक्त किया है।
#SaudiArabiaCrash #MedinaAccident #UmrahPilgrims #IndianPilgrims #HyderabadNews #SadNews #BreakingNews #WorldNews #TragicAccident #Prayers #JannatulFirdaus #IndiaUpdates #dhamakanewsindia #EmotionalStory #StaySafe #HyderabadUpdates #UmrahJourney #AllahReham















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129