* मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेंद्र पिपलोदा ने लगाए आरोप
शिवपुरी। ट्रेजरी यानि कोषालय इस समय भ्रष्टाचार काअड्डा बन हुआ है बिना सुविधा शुल्क कोई बिल पास नहीं होता है। शिवपुरी ट्रेजरी में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक राजेंद्र पिपलोदा ने बताया कि इस समय शिवपुरी ट्रेजरीभ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है बिना लेनदेन के कोई काम इस कार्यालय में नहीं हो रहा है जिसका उधाहरण. पोहरी त्लाक केशिक्षक उमार चरण शिवहरे का कमोन्नति का एरियर का विल करीव तीन माह से पोहरी से शिवपुरी ट्रेजरी और शिवपुरी से पोहरी BEOकार्यालय में घूम रहा है ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोहरी द्वारा श्री उमाचरण शिवहरे का कमोन्नति का ऐरियर का विल प्रथम वार बनाकर 15 सितंबर 2025 को बनाकर ट्रेजरी .शिवपुरी भेजा गया ट्रेजरी अधिकारियों ने आक्षेप लगाकर विकासखंड शिक्षा कार्यालय पोहरी को वापिस भेज दिया फिर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने उस आक्षेप को ठीक कर 29सितंबर २०२5 को को फिर से शिवपुरी ट्रेजरी कार्यालय येजा फिर ट्रेजरी के अधिकारियों ने फिर आक्षेप लगा कर फिर वापस कर दिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारीश्री राम प्रकाश जाटव जी पोहरी ने ट्रेजरी शिवपुरी कार्यालय के लिए फिर तीसरी बार सुधार करके ट्रेजरी शिवपुरी के लिए 16अक्टूबर को बिल बनाकर भेजा तीसरी बार शिवपुरी ट्रेजरी के लिए
ट्रेजरी अधिकारियों ने फिर से तीसरी बार रिजेक्ट कर दिया शिक्षक उमा चरण श्रीवास्तव के एरियर का बिलऔर वापस ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोहरी को भेजा गया तब खुद श्री उमा चरण श्रीवास्तव शिवपुरी ट्रेजरी में लोकेश दुबे तथाअधिकारियों से मिले तो अधिकारियों का कहना था कि यहां टेबल पर से बिल उड़ जाते हैं बिलको दबाने के लिए कुछ चाहिएऔर श्री उमा चरण श्रीवास्तव से .ट्रेजरी में सुविधा शुल्क मांग की गईऔर कहां कीदोबारा बिलों को ठीक कर ट्रेजरी भिजवाओ और विल को पास करबा देंगे शिक्षक उमा चरण श्रीवास्तव का फिर कमोन्नति का एरियर बनबाकर चौथी बार दिनांक30 अक्टूबर 2025 को पोहरी शिका कार्यालय ने चौथी बार विल को ट्रेजरीऑफिस को भिजवाया जब शिक्षक ट्रेजरी में दुवे एवं अधिकारियों से मिलने नहीं पहुंचा तो ट्रेजरी केअधिकारियों ने चौथी बार बिल को रिजक्ट और आक्षेप लगाकर चौथी वार पोहरी ब्लाक शिक्षा कार्यालय को 4 नवम्बर 2025 भेज दिया गयाऔर शिक्षक का एरियर नहीं निकला यह आलम है शिवपुरी ट्रेजरी का जो भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई हैसबसे बड़ा बड़ी सबसे बड़ी परेशानी है यह है कि ट्रेजरी वाले जब बिल पर आक्षेप लगा कर वापिस भेजते है तब उसमें गल्ती नही बताते जिससे उसमें सुधार किया जासके प्रकार कर भेजते हैं तो कारण नहीं बताते है कि उस गलती को ठीक किया जा सके ऐसे कई हजारों प्रकरण है बिल है शिवपुरी ट्रेजरी में सुविधा शुल्क के अभाव में आक्षेप लगाकर वापस भेजे जा रहे हैं भ्रष्टाचार का इतना बोल बाला शिवपुरी ट्रेजरी में हैकोई सुनने वाला नहीं हैऐसे कई प्रकरण मात्र पोहरी से हैंश्रीमती कुसुम सकवार का इसी तरहएवं नीलम शिवहरे कमोन्नति का एरियर माहमार्च 2025 से बार-बार बिल बनाकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शिवपुरी ट्रेजरी भेजे मेरे हस्तक्षेप करने पर 7 माह वाद सितंबर 2025 मेंभुगतान कर पाए अर ट्रेजरी ऑफिस की बारीकी से जांच की जाएतो कई खुलासे सामने आएंगे पूरा जिला ट्रेजरी कर्मचारियों अधिकारियों से त्रस्त हैतीन तीन चार चार बार बिलों को वापस करकेजब कहीं परभुगतान कर पाते हैं
मध्य राज्य कर्मचारी संघ
25 नवंबर 2025 के बाद शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन देगा तथा .ट्रेजरी के भ्रष्टाचार को लेकर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं प्रभारि मंत्री जी से भीएक प्रतिनिधि मंडल भेंट कर ट्रेजरी के कार्य कलापों से अवगत कराया जावेगा वर्षों से जमे शिवपुरी ट्रेजरी में कर्मचारियों को, हटाने की मांग भी की जाएगी जो भ्रष्टाचार में संलग्न है।शिवपुरी जिले के संवेदनशील जिला कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी, से कार्य वाई की मांग मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने की हैमांग करने वालों मेंप्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती हरभजन कौर सह संयोजकअरविंद सरैया राजकुमार सरैया अनुज गुप्ता राजीव पुरोहित इंद्रजीत धाकड़ अशोक वर्मा अजय बाथमअनिल खटीक गजेंद्र यादव बृजेंद्र कुल्लू भार्गव रितु श्रीवास्तववास्तव ने कार्रवाई की मांग की है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें