शिवपुरी। प्रदेश के 70 वे स्थापना दिवस जिला प्रशासन द्वारा 1 नवम्बर की शाम मानस भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओ ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, सीईओ जिला पंचायत विजय राज, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, डूडा अधिकारी सौरभ गौड़, डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, महिला बाल विकास अधिकारी डीएस जादोन, आवकारी अधिकारी, डीएटीसीसी के देव सोनी, आरपीएस कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन गिरीश मिश्रा, हेमलता चौधरी व मुकेश आचार्य ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। ततपश्चात मांडवी भार्गव व मुकेश आचार्य ने मध्यप्रदेश गान गाया। इसके पश्चात मप्र पर्यटन गीत शासकीय संदीपनी उमावि, कन्या उच्चतर मावि आदर्श नगर कॉलोनी, सदर बाजार, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, अशासकीय विद्यालय गणेशा ब्लेजड, शासकीय उच्चतर मावि कोर्ट रोड ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी ।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें