जानिए क्यों, कैसे, आया दिनेश बीड़ी वाले परिवार वृन्दावन पर संकट
मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। बीड़ी का कारोबार करने वाले सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने बेटे नरेश अग्रवाल को किसी बात को करने से मना करते आ रहे थे। परिवार के मुताबिक, यह विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को यह इतना बढ़ गया कि बात गोली तक पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक, घर के अंदर किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई। पिता ने बेटे को समझाने की कोशिश की, लेकिन नरेश अचानक उग्र हो गया। आवेश में उसने लाइसेंसी हथियार उठाकर अपने पर गोली चलानी चाही, ये देखकर पिता ने उसे रोकने की कोशिश की और हथियार पकड़ लिया लेकिन छीना झपटी में गोली चल गई जो पिता सुरेश चंद्र को जा लगी वे मौके पर गिर पड़े। परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले नरेश ने जब पिताजी को गिरते देखा तो उसी हथियार से खुद के सीने में गोली मार ली। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घर किया गया सील
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली वृंदावन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर को सील कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद कर उन्हें फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया है। परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि विवाद किस हद तक बढ़ चुका था और घटना से पहले क्या हुआ।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें