* मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस शिवपुरी में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया
* मानस भवन में हुआ जिला स्तरीय समारोह, वर्चुअल रूप से जुड़े ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
* मानस भवन में हुआ जिला स्तरीय समारोह, वर्चुअल रूप से जुड़े ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के गौरवशाली 70वें स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह मानस भवन शिवपुरी में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजय राज सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सरस्वती वंदना और मध्य प्रदेश गान ने समारोह में सांस्कृतिक वातावरण निर्मित किया।ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश ने 70 वर्षों की विकास यात्रा में अनेक चुनौतियों का सामना कर सशक्त, समृद्ध और विकसित राज्य के रूप में नई पहचान बनाई है। उन्होंने इस अवसर को प्रदेशवासियों के लिए गौरव और संकल्प का दिन बताया। श्री तोमर ने प्रदेश की गौरवपूर्ण विरासत, संस्कृति और उपलब्धियों को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य से जोड़ा।
पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है और हर वर्ष इसी प्रकार हम स्थापना दिवस पर एकत्रित होते हैं और स्थापना दिवस मनाते हैं। मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है, इसका उदाहरण है केंद्र सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में सर्वोत्तम पुरस्कार प्रदान करना।
भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने कहा कि मध्यप्रदेश ऊर्जा, शिक्षा, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। मध्य प्रदेश काे विकसित बनाने का जो संकल्प हमारे महान नेताओं ने लिया है, उसे युवा, किसान और नौजवान की सहायता से मेहनत करके पूरा करना है।
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि प्रदेश शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार हो गया है। उन्होंने युवाओं से प्रदेश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किसानों, युवाओं, महिलाओं के हित में नई-नई योजनाएं संचालित की जा रही है। जनपद शिवपुरी अध्यक्ष हेमलता रावत द्वारा भी सभी को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि 1956 में मध्यप्रदेश की स्थापना हुई। प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। मैं सभी युवाओं से आग्रह करती हूं की खूब पढ़ो-खूब बढ़ो। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योग ला रहे हैं, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। भविष्य में इसी तरह मध्य प्रदेश आगे बढ़ता जाए और ढेर सारी उपलब्धियां हासिल करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा आईगोट कर्मयोगी प्लेटफार्म पर सर्वाधिक कोर्स पूर्ण करने वाले जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए।
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी
स्थापना दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग शिवपुरी द्वारा मानस भवन परिसर में एक आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की विकास यात्रा, सुशासन के प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाएं, जनजातीय गौरव, नारी सशक्तिकरण, पर्यटन, निवेश, शिक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्धियों का जीवंत चित्रण किया गया। मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनसंपर्क विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
स्थापना दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग शिवपुरी द्वारा मानस भवन परिसर में एक आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की विकास यात्रा, सुशासन के प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाएं, जनजातीय गौरव, नारी सशक्तिकरण, पर्यटन, निवेश, शिक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में उपलब्धियों का जीवंत चित्रण किया गया। मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनसंपर्क विभाग के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
म.प्र. स्थापना दिवस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ने किए अंगदान
अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में की घोषणा
अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में की घोषणा
म.प्र. स्थापना दिवस समारोह में भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड द्वारा अंगदान करने की घोषणा कर विधिवत आनलाइन फार्म भी भरा गया। इस अवसर पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव द्वारा शॉल और फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि मूल रूप से बैराड निवासी एवं भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड पुत्र सरवन धाकड़ द्वारा म.प्र. के 70वें स्थापना दिवस समारोह में अंगदान की घोषणा की गई जिसमें उनके द्वारा किडनी, लीवर, हार्ट, लंग्स, पेनक्रियाज एवं इन्सेटाइन शामिल है। अंगदान हेतु श्री धाकड़ द्वारा ऑनलाईन फार्म भी भरा दिया गया है। उनके अंगदान से कई लोगों को नया जीवन मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि आज वर्ष 2007 से किसान सेवा और जन सेवा में संलग्न श्री बृजेश धाकड़ का जन्मदिन भी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि मूल रूप से बैराड निवासी एवं भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश धाकड पुत्र सरवन धाकड़ द्वारा म.प्र. के 70वें स्थापना दिवस समारोह में अंगदान की घोषणा की गई जिसमें उनके द्वारा किडनी, लीवर, हार्ट, लंग्स, पेनक्रियाज एवं इन्सेटाइन शामिल है। अंगदान हेतु श्री धाकड़ द्वारा ऑनलाईन फार्म भी भरा दिया गया है। उनके अंगदान से कई लोगों को नया जीवन मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि आज वर्ष 2007 से किसान सेवा और जन सेवा में संलग्न श्री बृजेश धाकड़ का जन्मदिन भी है।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
मध्य प्रदेश के 70 वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज 1 नबम्वर 2025 को सुबह 10 बजे से मानस भवन शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडीसिन विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित जनरल फिजिशियन द्वारा रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ 45 प्रकार की पैथलॉजी जांच, वीपी, शुगर, एचवी जांच की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई । इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं आभा आई बनवाने की सुविधा भी मुहैया कराई गई थी। शिविर में डॉ अनूप गर्ग, डॉ अतुल वर्मा, डॉ नीरजा शर्मा, डॉ सौरभ तरवरिया, डॉ निवेदिता शर्मा, राधवेन्द्र धाकड, सुनील लोधी, मीना जाटव, आस्था अयुधी, पवन जोशी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
इधर नरवर में भी हुआ आयोजन
नरवर। शासकीय महाविद्यालय नरवर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश खटीक, जबकि विशेष अतिथि के रूप में श्री धर्मेंद्र शर्मा एवं श्री जिनेंद्र जैन उपस्थित हुए , कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री धीरज गुप्ता ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा मधुर स्वर में राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नवल किशोर जी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री धीरज गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में मध्य प्रदेश की गौरवशाली उपलब्धियों, यहां जन्मी महान विभूतियों एवं राज्य के गठन के इतिहास पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि विधायक श्री रमेश खटीक जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “ज्ञान की देवी सरस्वती की कृपा से ही धन की देवी लक्ष्मी प्राप्त होती हैं। यदि विद्यार्थी ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करें तो सफलता और समृद्धि अपने आप पीछे-पीछे आती है।” उन्होंने छात्रों से नरवर, करेरा एवं जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में श्री अरविंद जैन, , जिला महामंत्री श्री कैलाश कुशवाहा, श्री बृजेश सिंह (सरपंच सोनार), श्रीशीतल तोमर, श्री लाला धाकड़, श्री धर्मेंद्र कुशवाह, श्री राजू सोनी,श्री योगेश जैन,श्री रोहित गुप्ता,श्री विशाल चौरसिया,श्री प्रतीक शर्मा, श्री छत्रसाल वकील, श्री केशव सिंह एवं श्री उदयवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में माननीय विधायक जी द्वारा प्रदेश स्तर पर कुश्ती में जीत हासिल करने वाले छात्रों को सम्मानित किया !
कार्यक्रम का संचालन सुंदर एवं अनुशासित ढंग से किया गया तथा अंत में सभी उपस्थितजनों ने एक-दूसरे को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें