दावा खोज अभियान में मिली सफलता
पुलिस का दावा है कि बांग्लादेशी नागरिकों को ढूंढने का अभियान प्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इन्हें डिपोर्ट किया जाना है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोविंदपुरी इलाके में एक युवती किराये के फ्लैट में रह रही है, जो बांग्लादेश से आई है। फ्लैट में युवती एक स्थानीय युवक के साथ मिली। इन्हें हिरासत में लिया गया। जब युवती से उसके पहचान-पत्र व अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सकी। कमरे की तलाशी में उसके बांग्लादेशी होने के सबूत मिले। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया। यहां उससे पूछताछ चल रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह करीब आठ माह से यहां रह रही थी। वह ढाका की रहने वाली है। ढाका से कोलकाता पहुंची थी। इसके बाद दिल्ली गई। फिर ग्वालियर आ गई। पुलिस को आशंका है कि वह फर्जी पासपोर्ट व अन्य फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारत आई है। इस संबंध में पूछताछ चल रही है।
ढाका के अनीस शेख की मदद से भारत आई
एएसपी विदिता डागर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह ढाका के एक दलाल अनीस शेख के जरिए यहां आई है। वहां उसे देह व्यापार के धंधे में धकेला गया। इसके बाद भारत भेज दिया गया। ग्वालियर में वह राजेंद्र के संपर्क में थी। यहां भी अनैतिक कामों में लिप्त थी।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें