Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_डिफरेंट_खबर: पचमढ़ी ट्रेनिंग कैंप में 2 मिनट लेट पहुंचे राहुल गांधी तो दस पुश अप की भुगती सजा, BJP बोली- 'चुनाव छोड़ जंगल सफारी का मजा ले रहे'

रविवार, 9 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है, रविवार को राहुल गांधी इसमें शामिल हुए। यहां दो मिनट की देरी से पहुंचने पर उन्होंने सजा के रूप में 10 पुशअप लगाए। यानि कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ट्रेनिंग कैंप में देरी से पहुंचे तो उन्होंने खुद को सजा दी। राहुल के पुशअप लगाने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने कहा, "हमारे नेता राहुल जी के लिए यह कोई नई या आश्चर्य की बात नहीं है। हमारे शिविर में, हम अनुशासन का सख्ती से पालन करते हैं। पार्टी में एक लोकतंत्र है जहां सभी समान हैं और उनके साथ समान व्यवहार किया जाता है। हमारी पार्टी में भाजपा जैसा कोई 'बॉसिज्म' (बॉसगीरी) नहीं है।’’ पार्टी सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव ने संगठन सृजन अभियान के तहत चल रहे शिविर में देरी से पहुंचने पर प्रतिभागियों के लिए 10 पुशअप की सजा तय की थी। संगठन सृजन अभियान (एसएसए) का उद्देश्य 2028 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। यह प्रशिक्षण शिविर 11 नवंबर को समाप्त होगा। राव से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बरोलिया ने बताया कि राहुल गांधी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए बिहार लौट आए। पांच महीने में विपक्ष के नेता का मध्यप्रदेश का यह दूसरा दौरा था। राहुल गांधी ने जून में भोपाल से मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की थी।
बीजेपी ने कहा, बिहार में चुनाव हो रहे हैं और राहुल जंगल सफारी का मजा ले रहे
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर राजनीति को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया और कहा कि जब बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्य में चुनाव हो रहे हैं तब वरिष्ठ कांग्रेस नेता मध्यप्रदेश में जंगल सफारी का आनंद उठा रहे हैं। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने आए राहुल गांधी ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सारंग ने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है, लेकिन असल में वे खुद राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते।” उन्होंने कहा, "देश में जब राजनीतिक माहौल गर्म होता है तो राहुल गांधी कभी विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं तो कभी जंगल सफारी पर। वे राजनीति को गंभीरता से नहीं लेते हैं और अपनी नाकामी छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाते हैं।" सारंग ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि वह लिखा हुआ (स्क्रिप्ट) भाषण पढ़ा करते हैं और उनका राजनीतिक व्यवहार भी दिखावटी होता है। (इनपुट- पीटीआई भाषा)















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129