*पूरे मामले में जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दर्ज एफआईआर निरस्ती की मांग, पुजारी पर लगाए आरोप
शिवपुरी। शिवपुरी से नरवर जाते समय झिरना मंदिर पड़ता है। इस मंदिर के महंत के साथ अभद्रता गाली गलौज किए जाने के आरोप के चलते सिकरवार और उनके रेजर पुत्र माधव पर केस दर्ज कर लिया गया। इसकी तीखी प्रतिक्रिया हुई और रविवार को सिकरवार के समर्थन में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित क्षत्रिय समाज व करणी सेना ने एडिशनल एसपी सुधीर मुले को ज्ञापन सौंपा। इस पूरे मामले में रिटायर्ड डीएसपी का साथ देते हुए इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए मामले में दोषी के विरूद्ध कार्यवाही एवं दर्ज एफआईआर निरस्त करने को लेकर मांग की। इस संबंध में सभी संस्थानों ने अलग-अलग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले को एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर प सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी एसपी ऑफिस में मौजूद रहा। लोगों का कहना है कि वन विभाग सरकारी भूमि से कब्जे हटा रहा है उसके एवज में झूठा केस दर्ज करवाया है। जबकि बाबा को कोई गाली नहीं दी है। (देखिए video)इस रैली में अभा क्षत्रिय महासभा, लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन, व्यापारी वर्ग और ग्रामीण अंचल के लोगों सहित सर्वसमाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष वाजिद अली, उपाध्यक्ष शहीद भाई, औसाफ भाई, अखलाक खान, समीर पाशा, राजा खान, साबिर खान, नूर खान, हीरा खान, आमिर टाटू भाई, अकील भाई, वहीं लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन से अध्यक्ष अब्दुल रफीक खान अप्पल, मर्दी भाई, सन्नू भाई मिस्त्री, हुकुमचंद कल्लू शिवहरे, नीरज कुशवाह, राहुल शिवहरे, कैलाश मंगल राठौर, बंटी खान, आरिफ कुरैशी, बाईसराम शिवहरे, राहुल सैन, पवन शिवहरे एवं फ्रूट यूनियन अध्यक्ष अकबर राइन, असलम भाई, वीरेंद्र खटीक, राकेश धाकड़, चंदन खटीक, राजेंद्र धाकड़, रफीक भाई, सलीम भाई, महेश भाई, गोकुल धाकड़, बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष मदन सेजवार मट्टू पार्षद, पूर्व पार्षद अरुण शर्मा, शराफत भाई, पूर्व पार्षद सफदर बेग मिर्जा, शिवपुरी ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष सूबेदार ङ्क्षसह कुशवाह (मुन्नाराजा) व अखिल भारतीय क्षत्रि महासभा जिलाध्यक्ष सुनीत सिंह चौहान, करणी सेना से प्रदेश पदाधिकारी अतुल प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय बन्धु मौजूद रहे।
बाबा को गाली देने से नाराज समाज
इधर दूसरी तरफ गुर्जर समाज ने 15 को आंदोलन की बात कही है। सोशल प्लेट फार्म पर समाज के लोग बाबा को गाली दिए जाने की बात को सही बता रहे है और फिर भी इस मामले को वर्ग में बांटने की बात को गलत बता रहे है। कुल मिलाकर पूरा मामला तुल पकड़े है और जांच के बाद ठोस करवाई की दरकार है।
रामवरण गुर्जर, कैलाश कुशवाह एमएलए पर दर्ज करो केस
आज ज्ञापन देने के दौरान एडवोकेट साहब सिंह ने पुलिस से उक्त मामले में वर्ग संघर्ष के हालात पैदा करने को लेकर भड़काऊ बयान देने के आरोप लगाए। साथ ही हाइवे पर जाम लगाने के आरोप भी लगाए। इसी के चलते ग्वालियर के रामवरण गुर्जर, कैलाश कुशवाह एमएलए पोहरी पर केस दर्ज करने की बात कही।
एमएलए कैलाश ने दिया बयान
मैने किसी समाज के लिए नहीं बोले अपशब्द, मेरी विस की सीमा में हुई बैठक बुलाया तो गया था। जानकारी मिली कि फॉरेस्ट टीम और मंदिर के बाबा के बीच हुई थी कहा सुनी, फिर मैं चला आया।
(सुनिए कैलाश का video)
(सुनिए कैलाश का video)















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें