शिवपुरी। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पद से हटाने और कथित भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर 17 से 20 पार्षद मंगलवार 18 नवंबर से धरने पर बैठेंगे। धरने के लिए नगर पालिका परिसर में सोमवार को टेंट लगाकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पार्षदों का कहना है कि वे अध्यक्ष को पद से हटाने सहित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग करेंगे। देखना होगा कि जिले से लेकर दिल्ली के नेताओं और फिर भोपाल में अध्यक्ष गायत्री के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं किए जाने के बाबजूद नगर पालिका के पार्षदों को आयोजित धरने से कितनी सफलता मिलेगी। आपको बता दें कि करीब चार महीने पहले 18 पार्षदों ने करैरा के बगीचा सरकार हनुमान मंदिर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अध्यक्ष को पद से हटाने की शपथ ली थी। उस समय पार्षदों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंपा था, लेकिन स्वीकार नहीं हुए। इसके बाद कई पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में सड़क, गिट्टी, मोरम और कैटल से जुड़े कार्यों में हुए घोटालों का खुलासा किया था। इन मामलों में जांच तो हुई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से पार्षदों में नाराजगी बढ़ गई है।
पार्षद बिंदास बोले, जनता सब जानती है
वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय शर्मा ने बताया कि नगर पालिका में लगातार भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं, जिनकी जानकारी पार्षद समय-समय पर देते आए हैं। उनका आरोप है कि पार्षद पिछले चार महीनों से अध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। शर्मा ने यह भी बताया कि जिन पार्षदों ने कार्यों में कमीशन नहीं दिया, उनके वार्डों में विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। कुछ वार्डों में 2 से 5 करोड़ रुपए के काम हुए हैं, जबकि जिन पार्षदों ने कमीशन नहीं दिया, वहां 2 से 10 लाख रुपए तक के कार्य भी नहीं हो पाए हैं।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें