शिवपुरी। पुलिस विभाग में रहकर अपनी उत्कृष्ट कार्यकुशलता का परिचय देने वाले पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को मानव हितों के लिए कार्यरत सेवाभावी अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा भारत गौरव सेवा सम्मान 2025 के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सम्मान प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी के निर्देशन में संगठन के मेडीकल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.बी.के.शर्मा द्वारा एसपी की कार्यप्रणाली को लेकर अपना संक्षिप्त उद्बोधन दिया और सभी ने मिलकर भारत गौरव सेवा सम्मान 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ का माल्यार्पण करते हुए प्रदान किया। इसी तरह की पुलिस कार्यप्रणाली बनाए रखने की आशा व्यक्त की। एसपी श्री राठौड़ के इस सम्मान समारोह के अवसर पर संगठन के विजय कुमार मौर्य, शशिकांत पाण्डे, डॉ.विनोद गोस्वामी, डॉ.देवेन्द्र पाण्डे, डॉ.महेन्द्र कोठारी, डॉ.अशोक पाराशर, पं.रामप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार राठौर, महेश कुमार शर्मा, डॉ.सतीश शर्मा आदि मौजूद थे। धमाका न्यूज शिवपुरी की ओर से भी एसपी अमन सिंह जी को बधाई जी।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें