शिवपुरी। प्रदेश भर में सेलिब्रेटी की तर्ज पर चर्चाओं में बने हुए "स्मार्ट मीटर" का जिन्न अब शिवपुरी जिले में प्रवेश कर चुका है। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ऊर्जा विभाग को ही जिले के घर घर में इनको ठोकना है। इसकी घोषणा होते ही अटकलों का दौर शुरू हो गया है जो अभी तक दीगर जिलों में मीटर लगाए जाने के बाद सामने आई खबरों पर आधारित है। यही कारण रहा कि शनिवार को जब कुछ मीडिया साथियों ने मंत्री प्रद्युम्न जी से स्मार्ट मीटर को लेकर सवाल किया तो वे गुणवत्ता बताने लगे लेकिन जैसे ही उनसे पूछा गया कि लोग फिर विरोध में क्यों है, तो मंत्री जी ने कार के ग्लास चढ़ाकर चुप्पी साध ली।
पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने एक वीडियो जारी कर जनता के समक्ष स्मार्ट मीटर को लगाने या न लगाने पर उनकी निजी राय चाही
इधर पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने एक वीडियो जारी कर जनता के समक्ष इन मीटर को लगाने या न लगाने पर उनकी निजी राय चाही है जिससे प्रदेश सरकार के समक्ष वे इस विषय को ले जा सकें। आपको बता दें कि उनका वीडियो खासा वायरल हो गया है लोगों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में आंदोलन खड़ा करने और विधायक का साथ देने के कमेंट्स किए हैं। (देखिए video)
पोहरी विधायक ने जनता से पूछे ये सवाल
पोहरी विधानसभा सहित शिवपुरी जिले में स्मार्ट मीटर को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं।
लोग कह रहे हैं कि—
• मीटर लगते ही बिजली बिल अचानक बढ़ गया
• गलत रीडिंग और तकनीकी गड़बड़ियों का डर बना रहता है
• ग्रामीण परिवारों, बुजुर्गों और छोटे दुकानदारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है
मैं आपके सुझाव के बिना किसी निर्णय को जनता पर थोपने में विश्वास नहीं रखता।
इसलिए मैं आपसे सीधा सवाल पूछ रहा हूँ—
क्या आप अपने घरों में जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के पक्ष में हैं, या विरोध में?
आपकी राय हमारे जनसंघर्ष का आधार बनेगी।
कृपया कमेंट में लिखें—
“स्मार्ट मीटर चाहिए” या “स्मार्ट मीटर का विरोध”
आपका एक कमेंट सरकार को यह बताने के लिए काफी है कि जनता अब चुप नहीं रहेगी।
आपकी इच्छा ही हमारा मार्गदर्शन है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें