Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर दमदार फॉर्च्यूनर जीप के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर उड़ गए परखच्चे, 5 युवाओं की मौत, एयर बैग खुले फिर फट गए

रविवार, 16 नवंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। महानगर के लोगों को आँखें रविवार सुबह जैसे ही खुली गमगीन हो गईं। खबर एक जोरदार हादसे की थी जिसने ग्वालियर के ही पांच युवाओं को असमय मौत की नींद सुला दिया। हादसा ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हुआ जहां सबसे दमदार बताई जाने वाली लग्जरी फॉर्च्यूनर जीप, रेत लेकर का रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा घुसी, जिसमें 5 की मौत हो गई। हादसे में एयर बैग खुले लेकिन फटने से लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर एमपी 07 सीजी 49006 झांसी की ओर से ग्वालियर आ रही थी। इसी दौरान हाईवे पर खड़ी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर पीछे से घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी झांसी में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी मृत युवक ग्वालियर के निवासी बताए जा रहे हैं। सिरोल थाना क्षेत्र में मालवा कॉलेज के सामने मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से उनकी कार जा घुसी। पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सूचना मिलते ही सिरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही।
                             (देखिए video)
एयर बैग फट गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसके एयरबैग खुलकर फट गए थे। इससे अंदाजा लगाया जा  रहा है कि कार की गति 120 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रही होगी।
इनकी हुई मौत
आदित्य जादौन, राम पुरोहित, क्षितिज उर्फ प्रिंस राजावत, कौशल भदौरिया और अभिमन्यु सिंह की इस दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार ग्वालियर के प्रॉपर्टी कारोबारी उमेश राजावत की है। उनका बेटा क्षितिज कार लेकर दोस्तों के साथ झांसी गया था।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129