नई दिल्ली/ग्वालियर। केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 और 11 दिसंबर को अपने दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। उनका यह दौरा ग्वालियर–चंबल क्षेत्र में प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा, सामाजिक दायित्वों से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागिता तथा जन-समुदाय के बीच मानवीय संवेदनाओं के आदान–प्रदान से परिपूर्ण रहेगा।
सिंधिया अपने इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान कई परिवारों से स्नेह-भेंट करेंगे तथा सामाजिक अनुष्ठानों और संवेदना-सभाओं में सहभागी होकर जन-भावनाओं से सीधे जुड़ेंगे।
प्रवास के पहले दिन दिल्ली से ग्वालियर आगमन के उपरांत केंद्रीय मंत्री दिनभर जन-समुदाय के सुख–दुख में सहभागी होंगे। इस दौरान वे दीनदयाल नगर में उन परिवारों से भेंट करेंगे, जिनके पाँच होनहार युवा हाल ही में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में असमय काल-कवलित हो गए थे। सिंधिया व्यक्तिगत रूप से पहुँचकर परिवारजनों को अपनी शोक संवेदनाएँ व्यक्त करेंगे।
* ग्वालियर - चंबल में संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं समीक्षा बैठक में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री अपने उक्त प्रवास कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में ग्वालियर-चंबल संभाग में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, प्रभारी मंत्री व पार्टी पदाधिकारियों के साथ ग्वालियर-चम्बल के महत्वपूर्ण विकास परियोजनों से जुड़ी बैठक में शामिल होंगे, जहाँ कार्यों कीप्रगति तथा आगामी प्राथमिकताओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सिंधिया इन विकास कार्यों पर समय-समय पर समीक्षा बैठकों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखते हुए उनकी गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करते रहते हैं।
*राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
केंद्रीय मंत्री इस दौरान 11 दिसम्बर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ संबोधन देंगे ।
केंद्रीय मंत्री का यह दो दिवसीय प्रवास क्षेत्र की विकास-यात्रा को गति देने के साथ साथ जन-सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सिंधिया की निरंतर प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा । उल्लेखनीय है कि सिंधिया भाजपा की विकासोन्मुख परियोजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्यरत हैं।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें