शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. पवन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के प्राध्यापकों ने कॉलेज चलो अभियान के तहत अशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल झीगुरा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक -2 के बाहरवी के विद्यार्थियों से संपर्क किया।
अभियान के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग ने विद्यार्थियों को बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन एवं मेरिट बेस्ड है। इस प्रकिया में विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल से भी कर सकते है।
उन्होंने विद्यार्थियों को आगे बताया कि पहले अपना एक उद्देश्य निश्चित करें कि किस फील्ड में जाना है, उसके बाद ही सावधानीपूर्वक अपने विषय का चयन करें।
'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज़ पर पहले राउंड में ही अपना प्रवेश सुनिश्चित करें, अगले राउंड का इंतजार ना करें।
अभियान के प्रोफेसर वीरेंद्र कौशल ने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को विस्तार से समझाते हुए कहा कि महाविद्यालय में विभिन्न छात्रवृति एवं योज़नायें संचालित है, जिनमें पोस्टमेट्रिक छात्रवृति सेन्ट्रल सेक्टर स्कालरशिप, गाँव की बेटी योजना, मेधावी विद्यार्थी योजना, NCC, NSS,स्पोर्ट्स, आवास योजना शामिल है।
प्रोफेसर जमाल गुरसल ने महाविद्यालय की विशाल अधोसंरचना की चर्चा करते हुए बताया कि यह जिले का एकमात्र अग्रणी महाविद्यालय है जो सर्वसुविधायुक्त है। यहाँ विशाल प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय है जो हर विषय के अध्ययन के लिए अनुकूल है।
उन्होंने आगे शासन की नवीन शिक्षा नीति को समझाते हुए बताया कि शासन ने ऐसे कई नये कोर्स शुरू किये है, जिन्हें पूरा करते ही रोजगार पाया जा सकता है।
अंत में दोनों विद्यालयों के प्रचार्यो ने आभार व्यक्त किया एवं विधार्थियो ने ताली बजाकर अभिवादन किया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें