शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिति की निःशुल्क सामूहिक गोवर्धन दंडोति परिक्रमा 31 दिसंबर से, 30 दिसंबर को गिरिराज जी में हनुमान चालीसा का भव्य पाठ होगा।
शिवपुरी की राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल सामूहिक गिरिराज जी गोवर्धन जी की दंडवती परिक्रमा द्वितीय बार गोवर्धन (गिरिराज जी) मथुरा में होने जा रही है। शिवपुरी शहर के स्थानीय जल मंदिर मैरिज हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। समिती के गौरब गुप्ता एवं मनीस गोयल ने बताया कि उ 30दिसंबर को सर्व प्रथम .गिरिराज जी गोवर्धन मेंजय हनुमान चालीसाजय बागेश्वर धाम मंडल के तत्वाधान में30 दिसंबर 2025 मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ काआयोजन राधा रानी शेबा सदन गोवर्धन में शाम 6:00 बजे से किया जाएगा तथा31 दिसंबर2025 बुधवार कोप्रातः 8:00 बजे से दंडोती परिकमा प्रारंभ की जाएगी होने जा रहीसामूहिक तमिल गणपति परिक्रमापरिक्रमा पूर्णतः निःशुल्क है। सामूहिक दंडवत परिक्रमा लगभग 500 भक्तों के साथ लगाने की सहमति प्रधान की गई। मुख्य रूप से दंडवत परिक्रमा के संयोजक श्री राजेंद्र पिपलोदा एवं सह संयोजक रिंकू पुजारी नोहरी वाले हैं जा इस दण्डवत एवं गिरराजजी होने वाले हनुमान चालीसा पाठ का पूरा खर्चा खर्चा बहन करेंगे डण्डोती परिक्रमा श्रद्धालुओं कोठहरने रुकनेएवंभोजन प्रसादीए व्यवस्था भी पूर्ण तयःनिशुल्क है राधा रानी सेवा समिति के गौरव गुप्ता ने बताया किद दण्डवती परिक्रमा 'बालों से तथा अन्य किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा हैजो पूर्णतहः निशुल्क हैऔर ना ही किसी से किसी प्रकार की को भी रसीद भी नहीं काटी जा रही है किसी को दंडोति के नाम पर किसी तरह का आर्थिक सहयोग ना सभी व्यवस्था संयोजकों द्वारानिशुल्क रखी गई है देवतुल्य दंडोति परिक्रमा करने जा रहे भक्तों को एवं हनुमान चालीसा पाठ में सम्मिलित हो रहे धर्म प्रेमी बंधुओ सेअनुरोध है30 दिसंबरको 2025 मंगलवार को शाम 4:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल राधा रानी सेवा सदन राधा कुंड रोड गोवर्धन पर पहुंचने का विशेष अनुरोध है बैठक में मुख्य रूप से राधा रानी सेवा समिति केसंरक्षक श्री हरिशंकर दुबे , श्रीमती साधना गुप्ता, बाइसराम धाकड़ (पार्षद),मुरारी लाल कुशवाह (एडवोकेट), रामप्रताप सिसोदिया (बरसाने वाले), विशन सोनी, घनश्याम शर्मा,अनिल अग्रवाल, राकेश राठौर,आदित्य गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल,भरत सिंह चिड़ार, जितेंद्र सोनी, विशाल गुप्ता (छर्च वाले)मुकेश गोयल, कु.कामनी खटीक,विनोद राठौड़,सुनील कुशवाह रोहित प्रधान, मनीष गोयल, गौरव गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में आभार व्यक्त बाइसराम धाकड़ द्वारा किया गया।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें