शिवपुरी। नगर के प्रिय दर्शनी इंदिरागांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता की अध्यक्ष पद से विदाई को लेकर समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य एनके जैन, प्रो एस एस खंडेलवाल, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण, प्रोफेसरगण ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर डॉ गुप्ता ने कहा कि आज जनभागीदारी अध्यक्ष के रूप में आप सबके सामने मेरा अंतिम संबोधन है। यह पद मेरे लिए सम्मान भी रहा और जिम्मेदारी भी। अपने कार्यकाल के दौरान मैंने हमेशा कोशिश की कॉलेज के विकास, विद्यार्थियों की जरूरतों और समितियों की योजनाओं को पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाया जाए।
समिति के सहयोग से हमने कॉलेज में सुविधाओं के सुधार, छात्राओं की समस्याओं के समाधान और गतिविधियों में सहभागिता को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। इन कार्यों का श्रेय सिर्फ मुझे नहीं, बल्कि पूरी समिति और कॉलेज परिवार के सहयोग को जाता है।
विदाई का अर्थ अंत नहीं, एक नई शुरुआत है। पद बदल सकता है, लेकिन इस कॉलेज से मेरा जुड़ाव हमेशा रहेगा। आप सभी के समर्थन, विश्वास और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें