Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: ग्राम सेंवड़ा के 15 मजदूरों को महाराष्ट्र से 48 घंटे के अंदर वापस ले आई एसपी अमन सिंह की सुभाषपुरा पुलिस video

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम अपराध पर लगातार नियंत्रण पाने में जुटी हुई है। जानकारी मिलते ही सक्रिय होने से पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है। इसी क्रम में जिले के ग्राम सेंवड़ा थाना सुभाषपुरा के 15 मजदूरों के महाराष्ट्र में फंसे होने की सूचना पर सुभाषपुरा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुये महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया एवं 48 घंटे के अंदर फसे हुये मजदूरों को वापस लाया गया।
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि 
दिनांक 24.12.2025 को ग्राम सेंवडा थाना सुभाषपुरा के अशोक आदिवासी व आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में एवं थाना सुभाषपुरा पर आकर सूचना दी कि ग्राम सेंवड़ा मे नीतेश आदिवासी के पास करीब ढाई माह पूर्व सोलापुर महाराष्ट्र से एक ठेकेदार आया था जो महाराष्ट्र मे गन्ने के खेतों मे काम कराने के लिये मजदूर तलाश कर रहा था, ठेकेदार द्वार नीतेश से मजदूर दिलाने के संबंध मे बातचीत की और करीब पांच परिवारों के 23-24 लोगों को गन्ना काटने की मजदूरी हेतु नीतेश व ठेकेदार साथ मे महाराष्ट्र लेकर गये थे। सोलापुर महाराष्ट्र से मजदूरी करने के उपरांत 05 लोग पूर्व मे ही वापस आ गये थे एवं नीतेश व उसके परिवार के 03 लोग बिना बताए वहां से अपने गांव चले आये, तीन परिवारों के करीब 14-15 लोग सोलापुर मे हैं उनके द्वारा फोन पर बताया गया है कि नीतेश मजदूरी के पैसे लेकर भाग गया है जिसकी वजह से ठेकेदार पैसे वापस करने या मजदूरी करने के लिये रोक रहा है। 

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा महाराष्ट्र मे फसे लोगों को वापस लाने के लिये परिवारजनों को विश्वास दिलाया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये महाराष्ट्र मे फसे लोगों से संपर्क कर उन्हें सकुशल वापस लाने के लिये ढांढस बंधाया गया। पुलिस द्वारा तुरंत अपनी कार्यवाही शुरु करते हुये मोबाईल नम्बर के आधार पर जानकारी ली गई तो उक्त व्यक्तियों का महाराष्ट्र के जिला सोलापुर मे ग्राम पिराचीकिरौली थाना पंडरपुर मे होना पता लगा। 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा तत्काल पुलिस अधीक्षक जिला सोलापुर श्री अतुल कुलकर्णी, संबंधित एसडीओपी पंडरपुर श्री प्रशांत डगले से सम्पर्क किया गया तथा थाना प्रभारी सुभाषपुरा को तत्काल संबंधित थाने से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए, जिसके आधार पर थाना प्रभारी पंडरपुर जिला सोलापुर महाराष्ट्र से थाना प्रभारी सुभाषपुरा श्री राजीव दुबे द्वारा सम्पर्क स्थापित करने पर उनके उप निरीक्षक अनिल पाटिल को मय टीम के उक्त स्थान पर भेजा गया तब स्थानीय पुलिस के सहयागे से जो मजदूर वापस नहीं आ पा रहे थे। उनसे बात की गयी तब ज्ञात हुआ कि पीडितों के साथ ठेकेदार बनकर आया नीतेश आदिवासी निवासी सेंवडा थाना सुभाषपुरा का मजदूरी के पैसे लेता था एवं वही इनको यहां छोड़कर चला आया है।
आदिवासी समुदाय के उक्त मजदूरों के पास पैसे आदि की व्यवस्था न होने एवं शिवपुरी से करीब 1400 कि0मी0 की दूरी पर होने से पुसिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सोलापुर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुलकर्णी के सहयोग से विशेष क्रूजर वाहन की व्यवस्था की जाकर सूचना के 48 घंटे के अन्दर ग्राम पिराचीकिरौली जिला सोलापुर महाराष्ट्र से जिला शिवपुरी के 15 आदीवासी मजदूरों 1. बनवारी पुत्र बद्री आदिवासी उम्र 38 साल, 2. सरबती पत्नी बनवारी उम्र 35 साल, 3. नीलम पुत्री बनवारी उम्र 18 साल, 4. रामबरन पुत्र बनवारी उम्र 11 साल, 5. लालाराम पुत्र गोरे लाला, 6. सोमबती पत्मी लालाराम, 7. ललिता पुत्री लालाराम 8. संदीप पुत्र लालाराम 9. साजन पुत्र लालाराम 10. नंदनी पुत्री अशोक 11. संतोष पुत्र रामचरण 12. काजल पत्नी संतोष 13. सुजना पुत्री संतोष 14. संगीता पुत्री संतोष को सकुशल वापस जिला शिवपुरी लाया गया एवं उनके ग्राम सेंवडा थाना सुभाषपुरा पहुंचाया गया।
CM Madhya Pradesh
Jyotiraditya M Scindia
Home Department of Madhya Pradesh
Madhya Pradesh Police
Jansampark Madhya Pradesh
Amit Sanghi IPS

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129