#धमाका_धर्म: शहर के होटल मातोश्री पेलेस में 20 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से माँ कैलादेवी का विशाल जागरण, कानपुर की भजन गायिका रूचि किंकर, भजन गायिका सोनम शर्मा मथुरा और भजन गायक जीतू किशोर अपनी प्रस्तुति देंगे
शिवपुरी। शहर के होटल मातोश्री पेलेस में 20 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से माँ कैलादेवी का विशाल जागरण होने जा रहा है। आयोजक मंडल के गोपाल गौड ने बताया कि कैला माता सनातन धर्म एवं हिन्दू उत्सव समिति, शिवपुरी की ओर से
मां भगवती कैला माता का चतुर्थ विशाल जागरण, छप्पन भोग, फूल बंगला दिनांक 20-12-2025 (शनिवार) रात्रिः 8 बजे से होटल मातोश्री पैलेस, ग्वालियर बायपास रोड, शिवपुरी में होगा। जिसमें कानपुर की भजन गायिका रूचि किंकर, भजन गायिका सोनम शर्मा मथुरा और भजनगायक जीतू किशोर अपनी प्रस्तुति देंगे।
कन्या भोजन एवं भंडारा
दिनांक 21-12-2025 (रविवार) दोपहर 12: 00 से 4:00 तक आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें