Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: रविवार 21 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूरे शहर की सप्लाई बंद रहेगी, अंचल में भी गुल होगी बिजुरिया

शनिवार, 20 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। आवश्‍यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही. बाणगंगा, 33 के.व्ही. बालाजीधाम एवं 33 के.व्ही.डाकबंगला फीडर तथा 33 के.व्ही कोलारस, लुकवासा, चंदौरिया, बदरवास, राई, मढ़ीखेड़ा, माढा, रन्नौद, इन्दार, खरैह, पचावली, खतौरा फीडर पर 21 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.सिटी फीडर एवं विष्‍णु मंदिर फीडर के बंद रहने से 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से अपराहृन 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र बाणगंगा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बालाजीधाम से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र डाक बंगला से जुड़े समस्त क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसी प्रकार उक्त 33 के.व्ही कोलारस, लुकवासा, चंदौरिया, बदरवास, राई, मढ़ीखेड़ा, माढा, रन्नौद, इन्दार, खरैह, पचावली, खतौरा फीडर के बंद रहने से 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से अपराहृन 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी. उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बदरवास, एवं श्रीपुर, जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी. उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र राई एवं किलावनी से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी. उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र मढीखेडा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र माढ़ा जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र अकाझिरी एवं रन्नौद से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र इन्दार, रागगढ़ एवं मढ़वासा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पचावली, अकाझरी एवं रन्नौद से जुड़े सगस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खतौरा एवं बिजरौनी से जुड़े समस्त क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
आइए जानते है असली वजह
220 केही उपकेन्द्र शिवपुरी पर 132 केव्ही मेनबस से जंपर जोडने एवं अन्य कार्य हेतु दिनांक 21-12-2025 को 11:00 बजे से 15:00 बजे (04 घंटे) तक शटडाउन चाहा है। महाप्रबंधक (सं/स) ग्वालियर, शिवपुरी एवं श्योपुर ने अपने कार्यालयीन पत्रों के माध्यम से उक्त शटडाउन की सहमति प्रदान की है। शटडाउन अवधि में यदि किसी अति महत्वपूर्ण व्यक्ति का दौरा होगा तो यह अनुमति स्वतः निरस्त हो जावेगी।
उक्त शटडाउन अवधि में 132 केव्ही उपकेन्द्र कराहल से निर्गमित 33 के.व्ही. कराहल, खिरखिरी, सिलपुरी संसइंगरा 132 केही उपकेन्द्र मोहना से निर्गमित 33 के. व्ही. सुभाषपुरा सहसराम, मोहना, घाटीगांव, 132 के.की उपकेन्द्र वैराठ से निर्गमित 33 केही बेराड, मटनागर, गोदरबन, गालीगढ़, फुल्लीपुरा 132 के ही उपकेन्द्र कोलारस से निर्गमित 33 क.की कोलारस, लुकवासा बन्तारिया, बदरवास, राई महीया 122 केही उपकेन्द्र माढा से निरोगित 33 काही खतीरा, खरा, माला, इदार, रन्नड पोली एवं 220 केवी, उपकेन्द्र शिवपुरी से नगमित 33 के की बानगगा बालाजीवान, नहीरी, रानावी भेताना जवराजपुर का साता एवं 33 कन्व्ही सीएमओ फीवरों पर विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। शक्त में 170 मेगावाट मार की विद्युत राहत होगी।
उक्त कार्य हेतु दिनांक 21-12-2025 को 11:00 बजे से 15:00 बजे (04 घण्टे) तक कार्य करने की अनुमति मुख्य महाप्राक (ग्गा क्षेत्र) ग्वालियर द्वारा प्रदान कर दी गई है।
(मु.म.प्र (स्वाक्ष) द्वारा अनुमोदित)
मासप्रबंधक (एम एण्ड बी एम) कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक (ग्वाक्षेत्र)









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129