#धमाका_न्यूज: भाविप की शाखा विवेकानन्द शिवपुरी का निःशुल्क हृदय रोग एवं डायबिटीज निदान शिविर 21 दिसम्बर लगेगा
शिवपुरी। भारत विकास परिषद् शाखा विवेकानन्द शिवपुरी द्वारा निःशुल्क हृदय रोग एवं डायबिटीज निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक युगल गर्ग और पंकज जैन ने बताया कि 21 दिसम्बर 2025, रविवार को प्रातः 10 बजे से दोप. 1 बजे तक प्रधान केयर, होटल जायका के पास, सर्कुलर रोड, ग्वालियर बायपास, शिवपुरी पर आयोजित इस शिविर के पंजीयन शुरू हो चुके है। शिविर में डॉ.आशीष चौहान (डी.एन.बी., डी.एम., कार्डियोलॉजी) डायरेक्टर- द हार्ट केयर सेन्टर, ग्वालियर (म.प्र.) डॉ. अमित गुप्ता (MBBS, PGDCC, CCE BDM) (फिजिशियन एवं डायबिटीज स्पेशलिस्ट) डायरेक्टर - प्रधान केयर, शिवपुरी (म.प्र.) मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श देंगे। रजिस्ट्रेशन के लिये नालंदा अकादमी राजेश्वरी रोड, शिवपुरी मो. 9479349492, नरसिंग मेडीकल, कस्टम गेट, शिवपुरी मो. 8989241300, राधा रानी मेडीकल फिजीकल रोड, शिवपुरी मो. 9993655121, प्रधान केयर ग्वालियर बायपास, शिवपुरी मो. 8817645178
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें