कलेक्टर रवीन्द्र ने ये लिखा है पत्र
कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी म.प्र.
शिवपुरी दिनांक 21/11/2025
क्रमांका 855/रीडर-1/2025
प्रति,
अनुविभागीय अधिकारी अनुविभाग-पिछोर जिला शिवपुरी
विषय :- ग्राम पंचायत खोड तहसील पिछोर स्थित धाय महादेव मंदिर की व्यवस्था के संबंध में।
प्रतिलिपि :-
उपरोक्त विषयांतर्गत आवेदक श्री महन्त रघुवीर पुरी पूर्व प्रभारी धाय महादेव मंदिर खोड तहसील पिछोर की ओर से आवेदन पेश कर लेख किया है कि धाय महादेव मंदिर पर जितना स्टाफ है करीब -करीब चोर है। 3 पुजारी पहले से हैं जो मंदिर से सामान भर कर ले जा रहे हैं एवं पिछोर एस.डी.एम. द्वारा दिनांक 14.09.2025 को आनंद कुमार पाराशर को नियुक्त कर दिया है। इनके द्वारा कभी पूजा नहीं की गयी है, यह सिर्फ एक कथावाचक हैं। इनकी नियुक्ति निरस्त की जाकर किसी नये पुजारी को नियुक्त करने की व्यवस्था की जाये।
अतः पत्र के साथ आवेदक का आवेदन सहपत्रों सहित आपकी भेजा जा रहा है आवेदन में वर्णित बिंदुओं की जांच कर उनका नियमानुसार निराकरण कर अवगत करावें।
संलग्न उपरोक्तानुसार मूल आवेदन, दस्तावेज
कलेक्टर
जिला शिवपुरी म.प्र.
शिवपुरी दिनांक 21/11/2025
पृ० क्रमांक 856/ रीडर-1/2025
प्रतिलिपि:-
आवेदक श्री महंत रघुवीर पुरी पूर्व प्रभारी धाय महादेव मंदिर खोड तहसील पिछोर जिला शिवपुरी की ओर सूचनार्थ।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें