Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_अच्छी_खबर: "गुरुनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल, राघवेन्द्र नगर का वार्षिकोत्सव "हुआ "28 को गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर रोड, शिवपुरी के विशाल मंच पर", “अभिव्यक्ति : THE EXPRESSION” में बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन

सोमवार, 29 दिसंबर 2025

/ by Vipin Shukla Mama
*शिवपुरी में हुआ दो दिनी रंगारंग वार्षिक समारोह 2025
* आज दूसरे दिन हुआ “अभिव्यक्ति : THE EXPRESSION”—अनुशासन, शिक्षा और संस्कार का भव्य उत्सव
शिवपुरी। गुरुनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल, राघवेन्द्र नगर का वार्षिकत्सव गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर रोड, शिवपुरी (म.प्र.) में रविवार, 28 दिसंबर 2025 को आयोजित हुआ। “अभिव्यक्ति : THE EXPRESSION” अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय के मूल मंत्र “अनुशासन, शिक्षा और संस्कार” को साकार करता हुआ विद्यार्थियों की प्रतिभा, सांस्कृतिक चेतना एवं शैक्षणिक मूल्यों का प्रभावशाली उत्सव बना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलारस विधायक श्री महेन्द्र सिंह यादव जी तथा विशिष्ट अतिथि श्री विवेक श्रीवास्तव जी, जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी रहे। दोनों अतिथियों का आत्मीय स्वागत विद्यालय के संचालक श्री महिपाल अरोरा जी एवं श्रीमती नीलम अरोरा जी द्वारा किया गया।
वहीं विद्यालय के संस्थापक एवं चेयरमेन श्री महेन्द्र सिंह अरोरा जी, सचिव श्रीमती एस.के. अरोरा जी, संचालक श्री महिपाल अरोरा जी एवं श्रीमती नीलम अरोरा जी का औपचारिक स्वागत गुरु नानक हायर सेकेण्डरी स्कूल, राघवेन्द्र नगर के प्राचार्य श्री कुलदीप श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। इसके पश्चात प्राचार्य महोदय का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री कौशल यादव जी द्वारा किया गया। एवं गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या महोदया श्रीमती कीर्ति चावला जी का स्वागत विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रुचिका गुप्ता जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री गणेश, माता सरस्वती एवं श्री गुरु नानक देव जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक एवं अनुशासित ऊर्जा से भर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन (Annual Report) का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण प्राचार्य महोदय श्री कुलदीप श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासनात्मक कार्यप्रणाली एवं सतत प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह यादव जी ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सौभाग्य का विषय है कि वे आज उसी संस्थान के मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं, जहाँ से उन्होंने स्वयं शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने विद्यालय की अनुशासित कार्यसंस्कृति और संस्कार आधारित शिक्षा की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि श्री विवेक श्रीवास्तव जी ने अपने संबोधन में विशेष रूप से उल्लेख किया कि सीहोर, दिल्ली एवं साउथ कोरिया तक की अपनी शैक्षणिक यात्राओं के दौरान उन्होंने इतना सुंदर, सुव्यवस्थित, अनुशासनात्मक एवं भव्य वार्षिक समारोह आज तक नहीं देखा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अभिव्यक्ति : THE EXPRESSION” उनके जीवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम है। उन्होंने चेयरमेन श्री महेन्द्र सिंह अरोरा जी के प्रेरणादायी विचारों, संचालक श्री महिपाल अरोरा जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं श्रीमती नीलम अरोरा जी के समर्पण की अत्यंत सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत 21 से अधिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, नाट्य एवं संगीत के माध्यम से अनुशासन, शिक्षा और संस्कारों का सुंदर समन्वय देखने को मिला। इस अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के संचालक, प्राचार्यगण, शिक्षक, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
मंच पर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ विद्यालय के संस्थापक श्री महेन्द्र सिंह अरोरा जी, सचिव श्रीमती एस.के. अरोरा जी, संचालक श्री महिपाल अरोरा जी, श्रीमती नीलम अरोरा जी, परिवारजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का अनुशासित एवं प्रभावशाली संचालन छात्र-छात्राओं तनिष्क सोनी, खुशी जैन, अंजिल कुशवाहा, दिव्यांश कोठारी एवं कृतिका सेन द्वारा किया गया। विद्यालय की 44 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा (1982 से प्रारम्भ) का भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी प्रस्तुतीकरण विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यक्रम के एंकर श्री कौशल यादव जी द्वारा किया गया, जिसमें गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स की संघर्ष, संकल्प और सतत विकास की गाथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात चेयरमेन श्री महेन्द्र सिंह अरोरा जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की 44 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अनुशासन, शिक्षा और संस्कार ही इस संस्थान की आत्मा हैं। उन्होंने अपने पुत्र श्री महिपाल अरोरा जी एवं पुत्रवधु श्रीमती नीलम अरोरा जी को अपने जीवन की सबसे बड़ी ऊर्जा बताते हुए कहा कि वे दोनों इस शैक्षणिक बगिया को अनुशासन एवं दूरदर्शिता के साथ निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में Vote of Thanks एवं स्मृति-चिह्न (Momento) प्रस्तुतीकरण विद्यालय के संचालक श्री महिपाल अरोरा जी द्वारा किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं भावपूर्ण वातावरण में हुआ।
“अभिव्यक्ति : THE EXPRESSION” गुरु नानक हायर सेकेण्डरी स्कूल की उस सशक्त शैक्षणिक परंपरा का जीवंत प्रमाण बना, जहाँ अनुशासन, शिक्षा और संस्कार के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव रखी जाती है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129